गुजरात के मेहसाणा में चल रहा था फर्जी IPL, रूस के सट्टेबाजों से फर्जी सट्टा लगवाकर लाखों ठगे

By शिवेंद्र राय | Published: July 11, 2022 05:57 PM2022-07-11T17:57:30+5:302022-07-11T18:00:56+5:30

गुजरात के मेहसाणा के एक छोटे से गांव में फर्जी आइपीएल चल रहा था। एक खेत में टूर्नामेंट का आयोजन कर के उसका लाईव टेलीकास्ट रूस में किया जा रहा था। सब असली लगे इसलिए मेरठ के एक शख्स को बुलाया गया था जो हर्ष भोगले की आवाज में मिमिक कर के कमेंट्री करता था।

fake ipl fraud in gujarat will blow your mind russia punter betting mehsana | गुजरात के मेहसाणा में चल रहा था फर्जी IPL, रूस के सट्टेबाजों से फर्जी सट्टा लगवाकर लाखों ठगे

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने लोगों को गिरफ्तार किया

Highlightsगुजरात में चल रहा था फर्जी IPLखेत में हो रहा था टूर्नामेंटटेलीग्राम चैनल के जरिए लगता था सट्टा

मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा जिले से ठगी की एक ऐसी वारदात की खबर आई है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल यहां आइपीएल के नाम पर फ्राड किया जा रहा था। वडनगर के छोटे के गांव में आइपीएल के नाम पर एक फर्जी लीग चलाई जा रही थी। इस छोटे से गांव में बैठकर फर्जी लीग चलाने वालों ने रूस में बैठे लोगों को भी फंसाया और सट्टेबाजी कर के लाखों का वारा न्यारा किया।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मेहसाणा में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने वडनगर के एक छोटे से गांव से फर्जी लीग चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया।

खेत में खेली जा रही थी लीग

ये फर्जी क्रिकेट लीग एक छोटे से खेत में हो रही थी। खेत में ही क्रिकेट का मैदान बनाया गया था। यहां हैलोजन लाइट की व्यवस्था की गई थी ताकि रात में मैच का आयोजन किया जा सके। एक यूट्यूब चैनल पर मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाता था।

खिलाड़ी, अंपायर सब फर्जी

इस फर्जी क्रिकेट लीग में 400 रूपए दिहाड़ी पर खिलाड़ी और अंपायर हायर किए गए थे। खिलाड़ियों और अंपायरों को पहले ही बता दिया जाता था कि किस गेंद पर क्या करना है। इतना ही नहीं लीग को चलाने वाले कितने शातिर थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर्ष भोगले की आवाज में मिमिक कर के कमेंट्री भी की जाती थी ताकि सब असली लगे।

रूस में लगता था सट्टा

इस फर्जी क्रिकेट लीग का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर रूस में होता था। टेलीग्राम चैनल के जरिए सट्टा लगाया जाता था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य आयोजक का नाम शोएब दावड़ा है। ये दांव लगाने के लिए मशहूर एक रूसी पब में आठ महीने काम करने के बाद गुजरात लौटा है। पूरे प्लान का मास्टरमाइंड है मोहम्मद आसिफ, जो रूस में रहता है। खबर है कि आरोपियों को रूस से 3 लाख रुपये की पहली रकम रिसीव करते हुए पकड़ा गया।

Web Title: fake ipl fraud in gujarat will blow your mind russia punter betting mehsana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे