Etawah: गर्लफ्रेंड से मिलने आए शख्स की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता गिरफ्तार; इलाके में मची सनसनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2025 15:20 IST2025-04-29T15:19:22+5:302025-04-29T15:20:00+5:30

Etawah: अधिकारी ने बताया कि हत्या का आरोप पीड़ित परिवार द्वारा अनिल कुमर पर लगाया गया है।

Etawah Young man shot dead while meeting his girlfriend girl father arrested in Uttar Pradesh | Etawah: गर्लफ्रेंड से मिलने आए शख्स की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता गिरफ्तार; इलाके में मची सनसनी

Etawah: गर्लफ्रेंड से मिलने आए शख्स की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता गिरफ्तार; इलाके में मची सनसनी

Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रेमिका से मिलने गये एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चौविया थानाक्षेत्र के खेडाहेलू गांव में हुई घटना के संबंध में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। चौविया थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन कुमार ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लवकुश (18) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि हत्या उस समय हुई, जब युवक इसी गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से उसके घर मिलने गया था। अधिकारी ने बताया कि रात के सन्नाटे में गोलियों की तडतडाहट से गांव वालों की नींद खुल गयी और जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अनिल कुमार नाम के व्यक्ति के घर के सामने गली में लवकुश का शव खून से लथपथ पड़ा था।

उन्होंने बताया कि लवकुश के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में सामने आया कि औरैया जिले का रहने वाला लवकुश अपने बहनोई-बहन के घर खेडहेलू में रह रहा था और उसका आरोपी की बेटी के साथ प्रेम संबंध था।

उन्होंने बताया कि लवकुश रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था और वह घर की दीवार के सहारे ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी आरोपी ने उसे गोली मार दी और वह नीचे गिर गया। अधिकारी ने बताया कि हत्या का आरोप पीड़ित परिवार द्वारा अनिल कुमर पर लगाया गया है।

पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Etawah Young man shot dead while meeting his girlfriend girl father arrested in Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे