इटावा शहरः भगवान ऐसा भाई किसी को ना दे?, भाई हर्षवर्धन अपने 2 बेटों के साथ आया और 40 साल की बहन ज्योति और 3 वर्षीय भांजी ताशू को गोली मारकर ली जान, आखिर क्या है विवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2025 09:45 IST2025-02-10T09:44:37+5:302025-02-10T09:45:22+5:30

मृतकों की पहचान ज्योति (40) और उसकी बेटी ताशू (तीन) के रूप में हुई है। ज्योति अपनी बेटी ताशू के साथ पिछले तीन साल से मायके में ही रह रही थी।

Etawah City May God not give brother Harshvardhan came his 2 sons shot his 40 year old sister Jyoti and 3 year old niece Tashu took his life what controversy up police | इटावा शहरः भगवान ऐसा भाई किसी को ना दे?, भाई हर्षवर्धन अपने 2 बेटों के साथ आया और 40 साल की बहन ज्योति और 3 वर्षीय भांजी ताशू को गोली मारकर ली जान, आखिर क्या है विवाद

सांकेतिक फोटो

Highlightsराहुल ने किसी ने खुद को बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।पति राहुल, उसकी बेटी ताशू और हर्षवर्धन की पत्नी नीचे की मंजिल पर थे। देखभाल के लिए वह पिछले तीन साल से उनके साथ ही रह रही थी।

इटावाः इटावा शहर में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी बहन और तीन वर्षीय भांजी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना रविवार देर रात महेरा चुंगी मोहल्ले की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति (40) और उसकी बेटी ताशू (तीन) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ज्योति अपनी बेटी ताशू के साथ पिछले तीन साल से मायके में ही रह रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने महिला के पति राहुल के हवाले से बताया कि रविवार रात ज्योति का भाई हर्षवर्धन अपने दो बेटों के साथ उनके कमरे में आया और गोलियां चला दीं जिससे ज्योति तथा ताशू की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल ने किसी ने खुद को बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि ज्योति और ताशू लहूलुहान अवस्था में कमरे में पड़े थे। घटना के समय ज्योति के पिता लवकुश चौहान घर में ऊपर की मंजिल पर थे जबकि ज्योति, उसका पति राहुल, उसकी बेटी ताशू और हर्षवर्धन की पत्नी नीचे की मंजिल पर थे।

घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ज्योति के पिता सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी लवकुश चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की साल 2019 में की थी और उनकी देखभाल के लिए वह पिछले तीन साल से उनके साथ ही रह रही थी।

उन्होंने बताया कि ज्योति का पति राहुल का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। पुलिस ने बताया कि तनाव तब बढ़ा जब चौहान ने अपना घर और खेत ज्योति के नाम कर दिया, जिससे हर्षवर्धन नाराज हो गया और घर में अक्सर झगड़े होने लगे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हर्षवर्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। 

Web Title: Etawah City May God not give brother Harshvardhan came his 2 sons shot his 40 year old sister Jyoti and 3 year old niece Tashu took his life what controversy up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे