लाइव न्यूज़ :

डीयू: आईपी कॉलेज के ‘फेस्ट’ के दौरान चारदीवारी पर चढ़े युवकों ने छात्राओं को किया परेशान, आरोप पर पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 29, 2023 08:10 IST

इस घटना पर बोलते हुए एक छात्रा ने कहा है कि ‘‘बदमाशों ने आज आईपी कॉलेज के 'फेस्ट' में प्रवेश किया और कई छात्राओं को परेशान किया, जिसमें एक छात्रा घायल हो गयी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन गुंडों को बाहर निकाला। हम उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। ’’

Open in App
ठळक मुद्देडीयू के आईपी कॉलेज के ‘फेस्ट’ के दौरान छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। छात्राओं ने घटना से जुड़े कई फोटो और वीडियो भी शेयर किया है।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि मंगलवार को ‘फेस्ट’ (एक प्रकार का उत्सव) के दौरान कुछ पुरुषों ने कॉलेज की चारदीवारी पर चढ़कर “कई छात्राओं को परेशान किया।” पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर कहा कि वह दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हैं। 

घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने क्या ट्वीट किया 

इस पर बोलते हुए स्वाति मालीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया और कहा “दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी कॉलेज के फेस्ट में कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। पहले भी कॉलेज फेस्ट में छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे लफंगों को जेल में डालना चाहिए। मैं दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्यवाही के लिए नोटिस जारी कर रही हूं।” अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पुरुषों को ‘मिरांडा, आईपी दोनों हमारा’ और ‘मिरांडा नहीं छोड़ा, तो आईपी भी नहीं छोड़ेंगे’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगाते हुए सुना गया। 

मामले से जुड़े कुछ तस्वीरें और वीडियो भी आए है सामने 

बता दें कि आइसा की दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की सचिव और इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की पूर्व छात्रा अंजलि ने घटना की कथित तस्वीरें और वीडियो साझा किए है। एक फोटो में चार पुरुष कॉलेज की चारदीवारी के पास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य पुरुष दीवार को फांद रहा है। वीडियो क्लिप में पुलिस कॉलेज के छात्रों को परिसर खाली करने के लिए कहते हुए दिखाई दे रही है। 

अंजलि ने ट्वीट किया, ‘‘आज, आईपी कॉलेज का 'फेस्ट' चल रहा था, जब नशे में धुत कुछ लोग दीवारों पर चढ़ गए, जबरदस्ती कैंपस में घुस गए और छात्राओं को परेशान किया। वे लोग ‘मिरांडा, आईपी दोनों हमारा’ और ‘मिरांडा नहीं छोड़ा, तो आईपी भी नहीं छोड़ेंगे’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे।’’ 

इससे पहले भी इसी कॉलेज हो चुके है ऐसी ही घटनाएं

एक अन्य छात्रा ने कहा, ‘‘ बदमाशों ने आज आईपी कॉलेज के 'फेस्ट' में प्रवेश किया और कई छात्राओं को परेशान किया, जिसमें एक छात्रा घायल हो गयी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन गुंडों को बाहर निकाला। हम उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। ’’ पुलिस ने बताया कि फेस्ट के दौरान कॉलेज गेट के पास छात्रों की काफी भीड़ थी। 

पुलिस के मुताबिक, अपराह्न करीब तीन बजे कुछ अति उत्साही छात्र आनन-फानन में कॉलेज में घुसने लगे। इस प्रक्रिया में गेट पर भारी दबाव पड़ा और कुछ छात्र नीचे गिर गये। गौरतलब है कि अक्टूबर, 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज में दिवाली मेले के दौरान कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया था कि कई लोग कॉलेज की चारदीवारी और गेट पर चढ़ गए और छात्राओं को परेशान किया था। 

टॅग्स :क्राइमPoliceदिल्लीट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो