डूंगरपुरः आगरा से अहमदाबाद जा रही बस से 1321 किलो चांदी, 173 ग्राम मोती, 210 ग्राम सोना बरामद, 56 लाख रुपये कैश भी मिला, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 9, 2022 17:37 IST2022-05-09T17:36:09+5:302022-05-09T17:37:05+5:30

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार रात को पुलिस दल ने आगरा से अहमदाबाद जा रही एक निजी बस से जांच में चांदी की सिल्लियां और सोने के आभूषण बरामद किये।

Dungarpur Agra to Ahmedabad bus 1321 kg silver, 173 kg pearls, 210 grams gold recover Rs 56 lakh cash also found rajajsthan | डूंगरपुरः आगरा से अहमदाबाद जा रही बस से 1321 किलो चांदी, 173 ग्राम मोती, 210 ग्राम सोना बरामद, 56 लाख रुपये कैश भी मिला, जानें मामला

निजी बस से पुलिस ने आठ करोड़ रुपये की कीमत की 1200 किलोग्राम से अधिक की चांदी की ईंटे और आभूषण बरामद किये थे। 

Highlights1,321 किलोग्राम चांदी के साथ साथ 56 लाख रुपये की नकदी जब्त कर ली।210 ग्राम सोना और अन्य आभूषण भी बस से बरामद किये गये। आगरा से बस से भेजे गये पार्सल को विभिन्न स्थानों पर उतारा जाना था।

जयपुरः राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने रविवार देर रात एक निजी बस से 1,321 किलोग्राम चांदी और अन्य आभूषण और 56 लाख रुपये नकद बरामद किये।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार रात को पुलिस दल ने आगरा से अहमदाबाद जा रही एक निजी बस से जांच में चांदी की सिल्लियां और सोने के आभूषण बरामद किये। पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया, ‘‘जब बस चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पार्सल किये गये सामान संबंधी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया तो पुलिस दल ने 1,321 किलोग्राम चांदी के साथ साथ 56 लाख रुपये की नकदी जब्त कर ली।’’

उन्होंने बताया कि चांदी और नकदी के अलावा 173 किलोग्राम मोती, 210 ग्राम सोना और अन्य आभूषण भी बस से बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि आगरा से बस से भेजे गये पार्सल को विभिन्न स्थानों पर उतारा जाना था।

मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में उदयपुर जिले में शुक्रवार रात को एक निजी बस से पुलिस ने आठ करोड़ रुपये की कीमत की 1200 किलोग्राम से अधिक की चांदी की ईंटे और आभूषण बरामद किये थे। 

Web Title: Dungarpur Agra to Ahmedabad bus 1321 kg silver, 173 kg pearls, 210 grams gold recover Rs 56 lakh cash also found rajajsthan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे