भारी बारिश से छत ढहने में बच्ची की मौत, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मरे

By भाषा | Updated: July 27, 2019 14:25 IST2019-07-27T14:25:48+5:302019-07-27T14:25:48+5:30

पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को खालापर में एक मकान की छत ढह गई जिसमें हुमेरा नाम की लड़की की मौत हो गई जबकि उसकी मां संजीदा (35) और बहन सोफिया (7) गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Due to heavy rains, the child dies due to cataract collapse, two people die due to celestial electricity | भारी बारिश से छत ढहने में बच्ची की मौत, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मरे

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Highlightsबारिश के दौरान रतनपुरी गांव में घर की छत गिरने से दयावती (45) और उसका बेटा राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गएबलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक लड़की समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भारी बारिश के कारण छत ढहने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार साल की लड़की की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को खालापर में एक मकान की छत ढह गई जिसमें हुमेरा नाम की लड़की की मौत हो गई जबकि उसकी मां संजीदा (35) और बहन सोफिया (7) गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य घटना में शुक्रवार शाम बारिश के दौरान रतनपुरी गांव में घर की छत गिरने से दयावती (45) और उसका बेटा राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। 

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक लड़की समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि रेवती थानाक्षेत्र के हड़िहांकला गांव में रिश्तेदारी में आयी रोशनी (11) घर के बाहर खड़ी थी।

शुक्रवार शाम अचानक तेज बारिश होने लगी और वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। पुलिस के अनुसार रोशनी की मौके पर ही मौत हो गयी। इसी गांव के विजय वर्मा (45) खेत में खाद डाल रहे थे। उनके उपर भी आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Web Title: Due to heavy rains, the child dies due to cataract collapse, two people die due to celestial electricity

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे