शराबी पति ने पत्नी की चाकू से गर्दन रेत कर की हत्या, फरार आरोप की तलाश में जुटी पुलिस

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 17, 2023 18:13 IST2023-07-17T18:12:16+5:302023-07-17T18:13:35+5:30

शराब की वजह से दोनों पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आज भी शराब पीने के नाम पर दोनों का विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Drunken husband kills wife by slitting her neck with knife police looking for absconding accused | शराबी पति ने पत्नी की चाकू से गर्दन रेत कर की हत्या, फरार आरोप की तलाश में जुटी पुलिस

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशराब के नशे में एक पति द्वारा की गई सनसनीखेज घटना सामने आई शराब पीने का आदी पति ने पत्नी की छुरे से गर्दन रेत कर हत्या कीआरोपी के तीन छोटे छोटे बच्चे है जिसमें एक बच्चे को अपने साथ ले गया

इंदौरः मध्यप्रदेश में शराब के नशे में एक पति द्वारा की गई सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब पीने का आदी पति ने  सोमवार, 17 जुलाई दोपहर अपनी पत्नी की छुरे से गर्दन रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। जिसे पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी के तीन छोटे छोटे बच्चे है जिसमें एक बच्चे को अपने साथ ले गया है।

घटना छत्रीपुरा थाने के लोधा कॉलोनी की है। यहां रहने वाला अनिल मंजे पत्नी पिंकी के और तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ रहता था। अनिल फल बेचने का काम करता था। उसका पिंकी की साथ करीब 12 साल पहले विवाह हुआ था। सोमवार दोपहर पत्नी पिंकी के साथ उसका झगड़ा हुआ तो उसने छुरे से उसकी गर्दन रेत दी और एक बच्चे को लेकर फरार हो गया।

अनिल के घर के पास ही पिंकी के भाई और अन्य रिश्तेदार भी रहते है। उन्होंने जब पिंकी के चीखने की आवाज सुनी तो वे उसके घर के अंदर पहुंचे। किचन में पिंकी की खून से सनी लाश पड़ी थी।खून किचन के अलावा बाहर तक फैल गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और छत्रीपुरा थाने का स्टाप पहुंचा। थाना प्रभारी छत्रीपुरा कपिल शर्मा ने बताया कि अनिल शराब पीने का आदी था।

शराब की वजह से दोनों पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद  होता था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आज भी शराब पीने के नाम पर दोनों का विवाद हुआ। कुछ दिनों से अनिल का कोई काम काज भी नहीं था। दोनों का विवाद इतना बढ़ा की अनिल ने गुस्से में फल काटने में उपयोग किए जाने वाले लंबे छुरे से पत्नी पिंकी का गला रेत दिया। पत्नी को तड़पता छोड़ अनिल अपने तीन छोटे बच्चों में से सबसे छोटे बेटे को अपने साथ ले गया। पुलिस अनिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Web Title: Drunken husband kills wife by slitting her neck with knife police looking for absconding accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे