शराबी पति ने प्रेम प्रसंग के संदेह में पत्नी की डंडे से पीट- पीट कर मार डाला

By भाषा | Updated: December 22, 2019 15:39 IST2019-12-22T15:39:16+5:302019-12-22T15:39:16+5:30

पुलिस उपाधीक्षक (मानपुर) हिम्मत चारण ने रविवार को बताया कि मीनापाड़ा गांव में कालूराम मीणा (30) ने शराब के नशे में कल रात अपनी पत्नी किशमी मीणा (25) की पीट- पीट कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दो मासूम बच्चों की भी पिटाई की कोशिश की, जिन्हें बाद में आरोपी का भाई अपने साथ ले गया।

Drunken husband beaten to death with wife's baton on suspicion of love affair | शराबी पति ने प्रेम प्रसंग के संदेह में पत्नी की डंडे से पीट- पीट कर मार डाला

उपाधीक्षक चारण ने बताया कि आरोपी कालूराम पिछले चार- पांच साल से शराब का आदी था।

Highlightsआरोपी पति ने छह साल की बेटी और तीन साल के बेटे की भी डंडे से मारपीट कर हत्या की कोशिश की।छोटे भाई व उसकी पत्नी ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचा ली।

राजस्थान के दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को शराबी पति ने प्रेम प्रसंग के संदेह में पत्नी की डंडे से पीट- पीट कर हत्या कर दी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (मानपुर) हिम्मत चारण ने रविवार को बताया कि मीनापाड़ा गांव में कालूराम मीणा (30) ने शराब के नशे में कल रात अपनी पत्नी किशमी मीणा (25) की पीट- पीट कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने दो मासूम बच्चों की भी पिटाई की कोशिश की, जिन्हें बाद में आरोपी का भाई अपने साथ ले गया।

थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने छह साल की बेटी और तीन साल के बेटे की भी डंडे से मारपीट कर हत्या की कोशिश की, लेकिन छोटे भाई व उसकी पत्नी ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचा ली।

उपाधीक्षक चारण ने बताया कि आरोपी कालूराम पिछले चार- पांच साल से शराब का आदी था और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। मृतका की छोटी बहन की शादी आरोपी के भाई के साथ हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतका का रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मृतका के पिता प्रभुदयाल मीणा की ओर से आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद कालूराम को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

Web Title: Drunken husband beaten to death with wife's baton on suspicion of love affair

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे