MP: पत्रकार संदीप को ट्रक से कुचलने वाला चालक गिरफ्तार, सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 27, 2018 00:20 IST2018-03-27T00:20:02+5:302018-03-27T00:20:02+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। अपराधियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। 

Driver of the truck which hit the journalist reporting on sand mafia arrested in Bhind | MP: पत्रकार संदीप को ट्रक से कुचलने वाला चालक गिरफ्तार, सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

MP: पत्रकार संदीप को ट्रक से कुचलने वाला चालक गिरफ्तार, सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

भोपाल, 27 मार्चः मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा को ट्रक से कुचलने के मामले में चालक को सोमवार देर शाम भिंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं, इधर पत्रकार की हत्या को सूबे की सरकार ने गंभीरता से लिया और दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए कहा गया है। 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। अपराधियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। 

आपको बता दें कि संदीप शर्मा की एक ट्रक से कुचल कर सोमवार सुबह हत्या कर दी गई। संदीप शर्मा ने प्रदेश के बालू माफियाओं के खिलाफ रिपोर्टिंग की थी, जिसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। संदीप शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी कि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन पुलिस ने इसके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया था। 


ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश: बालू माफिया के खिलाफ रिपोर्ट करने वाले पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या, सामने आया CCTV वीडियो

मध्य प्रदेश में इससे पहले भी बालू माफिया पर पत्रकारों और पुलिस अफसरों की हत्या का आरोप लगता रहा है। घटना सोमवार 26 मार्च सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीचे की है। चौकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर ने ट्रक से इस वारदात को अंजाम सिटी कोतवाली के सामने दिया। संदिप शर्मा को ट्रक से कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर ने घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर ट्रक रोका और ट्रक के टायर भी बदले। 

संदीप हमेशा से ही रेत माफियाओं के निशाने पर रहते थे। वह कई अधिकारियों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन कर चुके थे। संदीप के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से भिंड के लाहर इलाके के एसडीओपी अवनीश बंसल और  इंद्रवीर सिंह के अलावा कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा चुका है। 

Web Title: Driver of the truck which hit the journalist reporting on sand mafia arrested in Bhind

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे