तमिलनाडु के कृष्णागिरी में सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में DMK पार्षद गिरफ्तार, जानें मामला

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 16, 2023 11:11 IST2023-02-16T10:30:46+5:302023-02-16T11:11:18+5:30

पुलिस के अनुसार, डीएमके पार्षद चिन्नासामी (50) का पीड़ित के घर के पास पानी की टंकी पर कपड़े धोने को लेकर एक 33 वर्षीय सेना के जवान के साथ बहस हुई थी।

DMK councillor arrested for beating army soldier to death in Tamil Nadu's Krishnagiri | तमिलनाडु के कृष्णागिरी में सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में DMK पार्षद गिरफ्तार, जानें मामला

(Photo credit: Khusbu Sundar Twitter)

Highlightsडीएमके पार्षद ने नौ लोगों के साथ कथित तौर पर उस दिन बाद में पीड़ित प्रभु और उसके भाई प्रभाकरन पर हमला कर दिया।पुलिस ने मुख्य आरोपी चिन्नासामी और चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत नौ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।होसुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रभु की मंगलवार रात मौत हो गई।

कृष्णागिरी: भारतीय सेना के एक जवान पर कथित तौर पर हमला करने और उसे मारने वाले डीएमके पार्षद को उसके साथियों के साथ तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार को पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, डीएमके पार्षद चिन्नासामी (50) का पीड़ित के घर के पास पानी की टंकी पर कपड़े धोने को लेकर एक 33 वर्षीय सेना के जवान के साथ बहस हुई थी।

विवाद इस हद तक बढ़ गया कि डीएमके पार्षद ने नौ लोगों के साथ कथित तौर पर उस दिन बाद में पीड़ित प्रभु और उसके भाई प्रभाकरन पर हमला कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रभाकरन की शिकायत के आधार पर कृष्णागिरी पुलिस ने मुख्य आरोपी चिन्नासामी और चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत नौ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। होसुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रभु की मंगलवार रात मौत हो गई। 

भाजपा की वरिष्ठ नेता खुशबू सुंदर ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। भाजपा नेता ने ट्विटर पर कहा, "हम कहां जा रहे हैं? डीएमके के एक पदाधिकारी द्वारा एक सेवारत सैनिक की हत्या कर दी गई है। धिक्कार है अगर हम अब भी चुप रहें। क्या यह बहुप्रचारित विडियाल लोगों ने वोट किया है? मेरे राज्य में गुंडागर्दी और गिरती कानून व्यवस्था डराती भी है और चिंताजनक भी।"

Web Title: DMK councillor arrested for beating army soldier to death in Tamil Nadu's Krishnagiri

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे