तमिलनाडु के कृष्णागिरी में सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में DMK पार्षद गिरफ्तार, जानें मामला
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 16, 2023 11:11 IST2023-02-16T10:30:46+5:302023-02-16T11:11:18+5:30
पुलिस के अनुसार, डीएमके पार्षद चिन्नासामी (50) का पीड़ित के घर के पास पानी की टंकी पर कपड़े धोने को लेकर एक 33 वर्षीय सेना के जवान के साथ बहस हुई थी।

(Photo credit: Khusbu Sundar Twitter)
कृष्णागिरी: भारतीय सेना के एक जवान पर कथित तौर पर हमला करने और उसे मारने वाले डीएमके पार्षद को उसके साथियों के साथ तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार को पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, डीएमके पार्षद चिन्नासामी (50) का पीड़ित के घर के पास पानी की टंकी पर कपड़े धोने को लेकर एक 33 वर्षीय सेना के जवान के साथ बहस हुई थी।
विवाद इस हद तक बढ़ गया कि डीएमके पार्षद ने नौ लोगों के साथ कथित तौर पर उस दिन बाद में पीड़ित प्रभु और उसके भाई प्रभाकरन पर हमला कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रभाकरन की शिकायत के आधार पर कृष्णागिरी पुलिस ने मुख्य आरोपी चिन्नासामी और चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत नौ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। होसुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रभु की मंगलवार रात मौत हो गई।
A serving army personnel was murdered by a sitting DMK Councilor. @BJP4TamilNadu plans to organize a protest tmrw at Krishnagiri. Interested to know the take of CONgress on it & will @RahulGandhi dare to question his ally @mkstalin ? Assault on army men will not be tolerated. pic.twitter.com/51HFn0owhe
— KhushbuSundar (@khushsundar) February 15, 2023
भाजपा की वरिष्ठ नेता खुशबू सुंदर ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। भाजपा नेता ने ट्विटर पर कहा, "हम कहां जा रहे हैं? डीएमके के एक पदाधिकारी द्वारा एक सेवारत सैनिक की हत्या कर दी गई है। धिक्कार है अगर हम अब भी चुप रहें। क्या यह बहुप्रचारित विडियाल लोगों ने वोट किया है? मेरे राज्य में गुंडागर्दी और गिरती कानून व्यवस्था डराती भी है और चिंताजनक भी।"