बेटा न होने से महिला थी परेशान, 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, मामले की जांच कर रही पुलिस
By भाषा | Updated: March 8, 2020 17:24 IST2020-03-08T17:24:51+5:302020-03-08T17:24:51+5:30
पुलिस ने बताया कि मीना बाई (33) अपने पति और दो बेटियों के साथ भवन के दूसरे तल पर रहती थी और आत्महत्या से पहले उसने उन्हें अपने फ्लैट के भीतर बंद कर दिया था।

बेटा न होने से महिला थी परेशान, 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, मामले की जांच कर रही पुलिस
जयपुर:राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में बेटा न होने से निराश एक महिला ने कथित रूप से एक रिहाइशी इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मीना बाई (33) अपने पति और दो बेटियों के साथ भवन के दूसरे तल पर रहती थी और आत्महत्या से पहले उसने उन्हें अपने फ्लैट के भीतर बंद कर दिया था।
पुलिस ने कहा, 'प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह बेटा न होने के कारण अवसाद में थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।