‘चाहत’ में चल रहा था गंदा धंधा, 2 जोड़े मिले आपत्तिजनक हालत में, जेसीबी से होटल को किया गया जमींदोज
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 4, 2022 14:28 IST2022-04-04T14:20:41+5:302022-04-04T14:28:12+5:30
मध्य प्रदेश पुलिस ने छापामारी की बड़ी कार्रवाई करते हुए हरदा जिले के नेहरू स्टेडियम की न्यू एलआईजी कॉलोनी स्थित 'होटल चाहत' में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। हरदा के जिला प्रशासन ने होटल को जेसीबी से तोड़ दिया है क्योंकि अवैध कार्य में लिप्त इस होटल का निर्माण भी अवैध तरीके से हुआ था।

सांकेतिक तस्वीर
हरदा:मध्य प्रदेश पुलिस ने अपराधियों और अवैध धंधे के एक बड़े माफिया पर शिकंजा कसते हुए हरदा शहर के ‘होटल चाहत’ में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस छापामारी की यह कार्रवाई हरदा के नेहरू स्टेडियम की न्यू एलआईजी कॉलोनी में हुई। जब मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस ने 'होटल चाहत' में लंबे समय से सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली की होटल में अवैध धंधे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए इस छापेमारी को अंजाम दिया है। पुख्ता सूचना के आधार पर होटल पहुंची पुलिस को छापामारी के दौरान 2 युवक और 2 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था (अर्धनग्न हालत) में मिले।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को फौरन गिरफ्तार कर लिया। वहीं जिला प्रशासन ने उसके बाद जेसीबी मंगवाया और उस 'गंदे धंधे' वाले होटल को जमींदोज कर दिया। इस संबंध में हरदा के जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अवैध कार्य में लिप्त इस होटल का निर्माण भी अवैध तरीके से हुआ था।
इसलिए हरदा एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में नगरपालिका कर्मचारियों ने जेसीबी से होटल को तोड़ दिया। होटल तोड़े जाने के दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया, जिन्हें पुलिस ने फौरन अपनी हिरासत में ले लिया और उन्हें भी थाने के हवालात में डाल दिया।
जानकारी के मुताबिक हरदा पुलिस को नेहरू स्टेडियम के पास न्यू एलआईजी कालोनी में स्थित 'होटल चाहत' में कई दिनों से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद हरदा पुलिस ने शनिवार को बड़े छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान होटल में चार युवक-युवतियां (जोड़े में) आपत्तिजनक अवस्था में मिले।
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी गाजीवती तुषाम ने बताया कि छोटी हरदा निवासी राहुल नंद मेंहर और खेड़ीपुरा निवासी तरुण राठौर को 2 युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है।
इस मामले में होटल संचालक गजेंद्र सिंह राजपूत, दोनों युवक एवं युवतियों पर अनैतिक व्यापार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। छापेमारी की कार्रवाई के फौरन बाद पुलिस ने 'होटल चाहत' के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद हरदा जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में नगर पालिका कर्मचारियों ने जेसीबी से 'गंदे धंधे' वाले इस होटल को तोड़ दिया।
