देवासः शादी की खुशियां मातम में, बारातियों से भरी कार में विस्फोट, एक की मौत और चार घायल, परखच्चे उड़े

By नितिन गुप्ता | Updated: February 22, 2023 21:38 IST2023-02-22T21:36:56+5:302023-02-22T21:38:23+5:30

देवासः घायल युवक सावन पिता दीपक शर्मा ( 20 वर्ष ) की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

Dewas Happiness marriage in mourning explosion car full wedding procession one dead and four injured | देवासः शादी की खुशियां मातम में, बारातियों से भरी कार में विस्फोट, एक की मौत और चार घायल, परखच्चे उड़े

बोंदर गुर्जर पर आईपीसी की धारा 286, 427, 337 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Highlightsदेवास जिले के नेमावर में बुधवार को ही बोंदर गुर्जर के घर बेटे योगेश की शादी थी।विस्फोट इतना तेज था कि गाड़ी की छत के परखच्चे उड़ गए। घटना में गाड़ी में बैठे 4 युवक झुलस गए।

देवासः मध्य प्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित नेमावर में बारातियों से भरी एक कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि गाड़ी की छत के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में गाड़ी में बैठे 4 युवक झुलस गए।

 

घटना में घायल युवक सावन पिता दीपक शर्मा ( 20 वर्ष ) की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गयी। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग खुशी से नाच गा रहे थे और घर से बारात निकलने की तैयारियां चल रही थी।

दरअसल देवास जिले के नेमावर में बुधवार को ही बोंदर गुर्जर के घर बेटे योगेश की शादी थी। बारात देवास जिले में ही कंन्नोद के सुखरास गांव जा रही थी। बारात निकलने की तैयारी थी इसी दौरान अचानक बारात में शामिल टवेरा कार में विस्फोट हो गया। धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए हरदा भेजा गया है।

मौके पर पहुंचे नेमावर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रवाना किया। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार बारात में पटाखे जलाने के लिये थैली में भरकर टवेरा गाड़ी में कांच के पास रखी गई थी। तेज धूप के कारण थैली गरम हो गई जिससे विस्फोट हो गया।

देवास ग्रामीण एएसपी सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि बारात मे शामिल गाड़ी के ड्राइवर कमलेश की रिपोर्ट पर बोंदर गुर्जर पर आईपीसी की धारा 286, 427, 337 में प्रकरण दर्ज किया गया है। विस्फोट में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घायलों के बयान पर आरोपी पर आगामी कार्रवाई होगी।

Web Title: Dewas Happiness marriage in mourning explosion car full wedding procession one dead and four injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे