Dewas: मकान में आग लगने से मां-बाप और दो बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम, दम घुटने और झुलसने से हादसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2024 10:19 IST2024-12-21T10:19:04+5:302024-12-21T10:19:42+5:30

देवासः अधिकारी ने बताया कि नयापुरा इलाके में स्थित मकान में सुबह करीब पौने पांच बजे आग लगी।

Dewas 4 people husband wife 2 child died due house fire, suffocation and burns madhya pradesh police | Dewas: मकान में आग लगने से मां-बाप और दो बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम, दम घुटने और झुलसने से हादसा

सांकेतिक फोटो

Highlightsनयापुरा में एक डेयरी में आग लगने की सूचना मिली थी।परिसर में एक परिवार भी रहता था।

देवासः मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार तड़के एक मकान में आग लगने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मकान में डेयरी भी थी। एक अधिकारी ने बताया कि नयापुरा इलाके में स्थित मकान में सुबह करीब पौने पांच बजे आग लगी।

नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने कहा, ‘‘हमें नयापुरा में एक डेयरी में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार भी रहता था।’’ उन्होंने कहा कि दम घुटने और झुलसने से दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

हैदराबाद में एक इमारत में लगी आग

हैदराबाद के माधापुर इलाके में स्थित ‘सत्व एलिक्सिर’ इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल के कुछ हिस्सों में आग लग गई। तेलंगाना अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। रंगारेड्डी के जिला अग्निशमन अधिकारी शेख खाजा करीमुल्ला ने बताया कि चार दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं।

और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। टेलीविजन में पर दिखाए गए दृश्यों में इमारत से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों के बारे में पता चलेगा।

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव

कोटा में रहकर आईआईटी-जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले बिहार के 16 वर्षीय एक छात्र का शव शुक्रवार को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के एक छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र छत के पंखे से लटका मिला, जबकि छात्रावास में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए पंखों में ऐसे उपकरण लगाए गए हैं जिनसे लटका नहीं जा सकता।

पुलिस को यह खुदकुशी का मामला लग रहा है, हालांकि कोई पत्र नहीं नहीं मिला है और छात्र के जान देने की वजह का पता लगाया जा रहा है। विज्ञान नगर थाने के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला छात्र 11वीं कक्षा में था और इस साल अप्रैल से शहर में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। यह इस साल जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों की खुदकुशी का 17वां मामला है। पिछले साल ऐसे 26 दुर्भाग्यपूर्ण मामले सामने आए थे।

Web Title: Dewas 4 people husband wife 2 child died due house fire, suffocation and burns madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे