देवरियाः 10 दिन पहले दुबई से लौटा था पति नौशाद अहमद?, पत्नी रजिया ने प्रेमी भतीजे रुमान के साथ काम किया तमाम, शव को टुकड़े कर सूटकेस में भरकर फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 22:02 IST2025-04-21T22:01:40+5:302025-04-21T22:02:44+5:30

धिकारी के अनुसार, जब पुलिस नौशाद के घर पहुंची, तो पत्नी रजिया ने शुरू में दावा किया कि वह पिछली रात बाहर गया था।

Deoria Husband Naushad Ahmed returned Dubai 10 days ago Wife Razia killed her lover nephew Ruman chopped body pieces threw suitcase | देवरियाः 10 दिन पहले दुबई से लौटा था पति नौशाद अहमद?, पत्नी रजिया ने प्रेमी भतीजे रुमान के साथ काम किया तमाम, शव को टुकड़े कर सूटकेस में भरकर फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने सूटकेस पर लगे विमानन कंपनी के टैग के जरिये मृतक की शिनाख्त की।सूटकेट जैसा एक और सूटकेस दिखाई दिया, जिससे संदेह पैदा हुआ।शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर एक सूटकेस में भरा।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक महिला ने दस दिन पहले दुबई से लौटे अपने पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक का शव उसके घर से करीब 55 किलोमीटर दूर एक खेत में पड़े सूटकेस से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक नौशाद अहमद (38) दस दिन पहले दुबई से भटौली गांव लौटा था और सूटकेस पर लगे विमानन कंपनी के टैग के जरिये उसकी शिनाख्त की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी एक किसान ने रविवार सुबह अपने खेत में एक लावारिस ट्रॉली बैग देखा, जिसके अंदर एक व्यक्ति के शव के टुकड़े रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूटकेस पर लगे विमानन कंपनी के टैग के जरिये मृतक की शिनाख्त की।

अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस नौशाद के घर पहुंची, तो उसकी पत्नी रजिया ने शुरू में दावा किया कि वह पिछली रात बाहर गया था। उन्होंने बताया कि हालांकि, पुलिस को घर के अंदर खून के धब्बे और खेत में मिले सूटकेट जैसा एक और सूटकेस दिखाई दिया, जिससे संदेह पैदा हुआ।

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान रजिया ने अपने भतीजे रुमान की मदद से पति नौशाद की हत्या करने की बात कबूल की। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया, “रजिया, रुमान और उसके दोस्त हिमांशु ने देर रात दो बजे नौशाद की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर एक सूटकेस में भरा।

इसके बाद सूटकेस को घर से दूर एक खेत में फेंक दिया।” वर्मा के मुताबिक, मामले में रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रुमान और हिमांशु फरार हैं। उन्होंने बताया कि नौशाद की हत्या और उसके शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, चॉपर और मूसल बरामद कर लिए गए हैं। नौशाद की बहन ने आरोप लगाया कि रजिया और रुमान के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके कारण दोनों ने उसके भाई की हत्या कर दी। नौशाद की छह साल की एक बेटी है। भाषा सं जफर पारुल पारुल

Web Title: Deoria Husband Naushad Ahmed returned Dubai 10 days ago Wife Razia killed her lover nephew Ruman chopped body pieces threw suitcase

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे