बिल्डर के ऑफिस से 25 करोड़ के पुराने नोट बरामद, नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी रिकवरी!
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 29, 2017 16:57 IST2017-12-29T16:44:18+5:302017-12-29T16:57:45+5:30
पुलिस को बिल्डर ऑफिस के भीतर प्लास्टिक के 10 कट्टों में 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी रखी हुई मिली।

meerut
नोटबंदी के 14 महीने बाद भी पुरानी करेंसी एक्सचेंज करने का धंधा बंद नहीं हुआ है। मेरठ में शुक्रवार दोपहर को दिल्ली रोड स्थित राजकमल एन्क्लेव के प्रापटी डीलर संजय मित्तल के ऑफिस से 25 करोड़ के पुराने 500 और 1000 के नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद छापा मारा था। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस गिरोह का मुखिया फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Meerut: Demonetised currency worth Rs 25 crores recovered from the office of a property dealer, four arrested. Main accused absconding pic.twitter.com/JA5xcePTwx
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2017
दिल्ली से करेंसी बदलने आए थे लोग
पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि संजीव मित्तल के पास दिल्ली से चार-पांच लोग पुरानी करेंसी बदलने के लिए आए है। बिल्डर संजीव मित्तल के मेरठ में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। मेरठ की पुलिस ने चारों आरोपी को परतापुर थाने में रखा है। इतनी सारी करेंसी कहां से लाए गए हैं और ये रुपये किसके हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का दावा नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी रिकवरी
पुलिस को बिल्डर के ऑफिस के भीतर प्लास्टिक के 10 कट्टों में 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी रखी हुई मिली। युपी पुलिस दावा कर रही है कि नोटबंदी के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर मेरठ में ही एसटीएफ की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग 15 फीसदी के कमीशन पर पुराने नोट लेकर नई करेंसी दे रहे थे। इनके पास से 8.80 लाख की नए नोट बरामद किए गए थे।