दिल्लीः ब्रेकअप से नाराज बॉयफ्रेंड की हैवानियत, गर्लफ्रेंड के पेट में घोंप दी तलवार
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 26, 2018 14:52 IST2018-05-26T14:52:00+5:302018-05-26T14:52:00+5:30
डॉक्टर्स का कहना है कि तलवार युवती के पेट को चीरती हुई पीठ तक निकल गई है। इससे कई अंदरूनी चोटें आई हैं।

दिल्लीः ब्रेकअप से नाराज बॉयफ्रेंड की हैवानियत, गर्लफ्रेंड के पेट में घोंप दी तलवार
नई दिल्ली, 26 मईः 21 साल की युवती पर उसके ही पूर्व प्रेमी ने तलवार से हमला कर दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि युवती ने बॉयफ्रेंड हरीकांत से ब्रेकअप कर लिया था। मामला राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है। युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि तलवार युवती के पेट को चीरती हुई पीठ तक निकल गई है। इससे कई अंदरूनी चोटें आई हैं। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक जब लड़की की मां ने उसे देखा तो वो घर की बॉलकनी में खून से लथपथ तड़प रही थी। मां ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि हरि कांत युवती के घर सात बजे आया था। दोनों ने करीब दो घंटे तक बात की इसके बाद हरिकांत चला गया। उसके बाद युवती ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया।
यह भी पढ़ेंः- समुद्र किनारे बॉयफ्रेंड के सामने युवती से गैंगरेप, दोनों को न्यूड कर खींची तस्वीरें
परिजनों ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे हरिकांत वापस आया और युवकी को बाहर निकलने के लिए बोलने लगा। उसके बाद दोनों ने बालकनी में कुछ देर बात की और जब हरिकांत नीचे उतरा तो उसके हाथ में खून से सनी तलवार थी। उसने आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवती के परिजनों का कहना है कि उसका और हरिकांत का तीन सालों से अफेयर चल रहा था। लड़के ने शादी का वादा किया था और उसके बाद से ही घरवालों से मिलने आता रहता था। एक दिन युवती को पता चला कि हरिकांत शादीशुदा है और उसका तलाक होने वाला है। इसके बाद युवती ने बातचीत बंद कर दी ब्रेकअप करने का फैसला किया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!