दिल्लीः पत्नी ने लाखों रुपये सुपारी देकर पति की हत्या कराई, 8 साल से था आरोपी गौरव तेवतिया से प्रेम संबंध, कॉल डिटेल्स ने खोल दी पोल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 22, 2022 17:07 IST2022-02-22T17:06:26+5:302022-02-22T17:07:38+5:30

दिल्ली में अपने पति की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में एक महिला को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

delhi Wife, lover among 7 held killing milkman 8 years love affair with Gaurav Teotia police | दिल्लीः पत्नी ने लाखों रुपये सुपारी देकर पति की हत्या कराई, 8 साल से था आरोपी गौरव तेवतिया से प्रेम संबंध, कॉल डिटेल्स ने खोल दी पोल

 पुलिस ने बताया कि अन्य पांच आरोपियों की पहचान रिंकू पंवार (22), सौरभ चौधरी (23), प्रशांत (22), परविंदर (23) और विशन कुमार (18) के रूप में की गयी है। 

Highlightsप्रदीप दूध बेचने का काम करता था।पुलिस के अनुसार प्रदीप रोहिणी के रिठाला का रहने वाला था।प्रदीप का शव मिलने के एक दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने 35 वर्षीय पति की हत्या के आरोप में पत्नी, उसके प्रेमी और पांच अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों को चार लाख रुपये दिए गए थे। पुलिस के मुताबिक महिला के एक आरोपी गौरव तेवतिया के साथ 8 साल से विवाहेत्तर संबंध थे।

रोहिणी क्षेत्र के हेलीपोर्ट रोड पर सोमवार की सुबह पुलिस को 35 वर्षीय दूधवाले का शव मिला। मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो रोहिणी के रिठाला का रहने वाला था। बेगमपुर पुलिस को सुबह करीब 5.53 बजे पीसीआर कॉल मिली कि ट्रैफिक सिग्नल के ठीक बाद हेलीपोर्ट रोड पर एक लाश पड़ी है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि प्रदीप दूध का काम करता है और अपनी मोटरसाइकिल के साथ सड़क पर पड़ा हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित को उसके महत्वपूर्ण अंगों पर गोली लगी है। जांच को तेज करने के लिए एसीपी ब्रह्मजीत सिंह की देखरेख में बेगमपुर से विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी सीमा का उनके घर के किराएदार गौरव तेवतिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड विवरण (सीआरडी) का विश्लेषण किया और मामले को सुलझाने के लिए गौरव और सीमा के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की।

पुलिस को नोएडा में गौरव के ठिकाने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सीमा और गौरव का सामना किया तो उन्होंने प्रदीप की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। प्रदीप (35) की हत्या के लिए अपने पांच सहयोगियों को चार-चार लाख रुपये की पेशकश की थी।

Web Title: delhi Wife, lover among 7 held killing milkman 8 years love affair with Gaurav Teotia police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे