Delhi: शराबी पति को पत्नी ने छोड़ा, गुस्से में शख्स ने 10 साल के मासूम का घोंटा गला; अब फरार
By अंजली चौहान | Updated: July 31, 2025 10:12 IST2025-07-31T10:09:54+5:302025-07-31T10:12:53+5:30
Delhi: दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसने कथित तौर पर अपनी पत्नी को फोन कर अपने बेटे की हत्या की बात कबूली थी।

Delhi: शराबी पति को पत्नी ने छोड़ा, गुस्से में शख्स ने 10 साल के मासूम का घोंटा गला; अब फरार
Delhi: दिल्ली के नरेला इलाके में हैवान बने एक पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली। पुलिस का कहना है कि शख्स नशे का आदी है और इसके चलते पत्नी ने उसे छोड़ दिया था जिसके बाद उसने कथित तौर पर बदला लेने के लिए ऐसा किया। गौरतलब है कि आरोपी और उसकी पत्नी के दो बच्चे है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नरेंद्र ने अपनी पत्नी कोमल को फोन करके अपने छोटे बेटे की हत्या करने की बात स्वीकार की।
पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर में उस समय हुई जब लड़का स्कूल से घर लौट रहा था। एक अधिकारी ने बताया, "नरेला पुलिस स्टेशन को एक 10 साल के लड़के का शव मिलने की सूचना मिली, जिसके गले पर चोट के निशान थे। लड़के की माँ ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके बताया कि नरेंद्र ने फोन करके बताया था कि उसने उनके बेटे की हत्या कर दी है और उसका शव फेंक दिया है।"
अधिकारी ने आगे बताया कि नरेंद्र की शराब और नशे की लत के कारण दंपति में अक्सर झगड़े होते रहते थे। प्लंबर नरेंद्र ने कथित तौर पर कई बार कोमल के साथ मारपीट भी की थी।
अधिकारी ने कहा, "कोमल अपने दो बच्चों के साथ नरेला की ओम विहार कॉलोनी में रहने लगी, जिससे नरेंद्र और भी ज्यादा नाराज हो गया... उसने उससे वापस आने की मिन्नतें कीं और कई बार उसे धमकाया भी।"
कोमल के भतीजे परमजीत (21) ने कहा, "मंगलवार को, जब उसका बेटा स्कूल से लौट रहा था, तो नरेंद्र उसे आइसक्रीम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। फिर वह उसे किसी अज्ञात जगह ले गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी... फिर उसने कोमल को फ़ोन करके बताया कि उसने उनके बेटे को मार डाला क्योंकि वह उसके पास वापस नहीं आ रही थी।"
कोमल के भतीजे परमजीत (21) ने कहा, "वे जून में अलग रहने लगे थे। वह मेरी चाची को पीटता था और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। वह हमेशा नशे में रहता था। इसलिए हम अपनी चाची को अपने घर ले आए।"
नरेंद्र, जो अभी फरार है, पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।