दिल्ली: पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने प्रेमिका की हत्या फिर फरार, क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: April 8, 2023 13:55 IST2023-04-08T13:11:04+5:302023-04-08T13:55:16+5:30

क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी और आखिरकार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

Delhi The accused, who was out on parole, murdered his girlfriend, then absconded, arrested by the Crime Branch team | दिल्ली: पैरोल पर बाहर आए आरोपी ने प्रेमिका की हत्या फिर फरार, क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsदिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने कुख्यात आरोपी को किया गिरफ्तार मंगोलपुरी का रहने वाला दीपक नामक आरोपी ने अपनी प्रेमिका और एक अन्य की हत्या कर दी थीआरोपी पैरोल से आने के बाद एक हत्या कर फरार था

नई दिल्ली: दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 37 वर्षीय दीपक नाम का आरोपी दिल्ली के मंगलोपुरी का रहने वाला है।

वह कोरोना काल के कारण जेल से पैरोल मिलने के बाद बाहर आया था लेकिन जेल में वापस नहीं गया बल्कि वह भाग गया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी दीपक एक लड़की साथ संबंध में था, पैरोल से भागने के बाद उसने एक होटल में हत्या कर दी थी।

क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी और आखिरकार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

इससे पहले अपनी गर्लफ्रेंड की महंगी ख्वाहिशे पूरी करने के लिए उसने एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण किया था। दीपक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया और बदले में 20 लाख रुपये मांगे।

अपहरण के बाद आरोपी बच्चे के करनाल, हरियाणा आदि जगहों पर लेकर भागता रहा। फिरौती की रकम पीड़ित डॉक्टर चुका नहीं पाए। ऐसे में गुस्से में आकर दीपक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को फेंक दिया। 

प्रेमिका की शादी करने पर की हत्या

एनडीटीवी इंडिया की एक खबर के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोप सिद्ध होने के बाद न्यायालय मे दीपक और उसके साथियों को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया।

इसके बाद से वह जेल में सजा काट रहा था। मगर साल 2020 में कोरोना काल के समय उसे पैरोल पर जेल से रिहाई मिली थी। जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद उसे जानकारी हुई कि उसकी प्रेमिका ने किसी अन्य से शादी कर ली है। 

इसके बाद आरोपी दीपक को अपने साथ हुए धोखे को लेकर प्रेमिका पर काफी गु्स्सा आया। उसने शादी-शुदा गर्लफ्रेंड को सुल्तानपुरी इलाके के एक होटल में बुलाया और उसके गले पर चाकू से वार करके उसे मार डाला। हत्या के बाद वो फरार हो गया।

चूंकि आरोपी पहले से जेल में अन्य आरोप में बंद था और उसने कोर्ट ने पैरोल नियम के फैसले का उल्लघंन किया फिर बाहर एक और हत्या की, इस कारण मामला एआरएससी/क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक योजना के तहत टीम बनाकर आरोपी को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पुलिस से बचने के लिए अपने कपड़े और हुलिया बदल रहा था। बचने के लिए वह पांच राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश भागता हुआ अपने ठिकाने को बदलता रहा। हालांकि, क्राइम ब्रांच ने अपनी योजना के तहत आरोपी को धर दबौचा। 

Web Title: Delhi The accused, who was out on parole, murdered his girlfriend, then absconded, arrested by the Crime Branch team

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे