3 बच्चियों की मौत: दोबारा पोस्टमॉर्टम में भी यही खुलासा- भुखमरी और कुपोषण की वजह से गई जान

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 26, 2018 13:32 IST2018-07-26T13:32:59+5:302018-07-26T13:32:59+5:30

3 girls died in Delhi due to starvation: इन तीनों बेटियों के पिता पिछले 10 दिन से गायब हैं। बच्चों के पिता का नाम मंगल है। दिल्ली ईस्ट डीसीपी  पंकज कुमार सिंह के मुताबिक बच्चियों के पिता की तलाश जारी है।

Delhi Starvation 3 Deaths: 2nd Postmortem also confirmed that as of gross malnutrition | 3 बच्चियों की मौत: दोबारा पोस्टमॉर्टम में भी यही खुलासा- भुखमरी और कुपोषण की वजह से गई जान

3 girls died in Delhi due to starvation confirms 2nd Postmortem report

नई दिल्ली, 26 जुलाई: राजधानी के पूर्वी दिल्ली इलाके के मंडावली में 25 जुलाई को तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई थी। पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि बच्चियों की मौत भूख की वजह से हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि इन बच्चियों के पेट में एक दाना भी नहीं था और उन्हें काफी समय से पौष्टिक खाना नहीं भी मिला था। दिल्ली सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। जिसके बाद इस बच्चियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दोबार जांच की गई थी। 

दोबार जांच में भी यह बात साफ हो गई है कि इन बच्चियों की मौत की वजह भुखमरी और कुपोषण ही है। न्यूज एजेंसी एएनआई को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की अमिता सक्सेना, एमएस ने बताया कि तीनों बच्चियों के शरीर पर चोट या किसी प्रकार घाव के कोई भी निशान नहीं थे। ना ही पेट में कोई भी खाना था। पेट बिल्कुल खाली थी। यह सीधे तौर कुपोषण का मामला है। 


खबरों के मुताबिक मंगलवार 24 जुलाई की सुबह घर से ये तीनों बच्चियां बेसुध हालात में मिली थीं। जिसके बाद पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ये तीनों सगी बहने हैं। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि ये काफी कमजोर थी और इनके पेट में एक भी अन्न का दाना नहीं था। मेडिकल बोर्ड ने जहर, चोट या हत्या जैसी बात से साफ इनकार कर दिया है। 

इन तीनों बेटियों के पिता पिछले 10 दिन से गायब हैं। बच्चों के पिता का नाम मंगल है। दिल्ली ईस्ट डीसीपी  पंकज कुमार सिंह के मुताबिक बच्चियों के पिता की तलाश जारी है। मां मानसिक तौर पर कमजोर है, जिसकी वजह से वह पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे पाई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन बच्चियों की मौत एक ही रात में हुई या अलग-अलग समय पर हुई है। 

इन तीनों बच्चियों की पहचान पुलिस ने मानसी- 8 साल, शिखा- 4 सला, पारुल- 2 साल के रूप में की है। मंगलवार को हुए पहले पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि बच्चियों ने कई दिन से कुछ भी नहीं खाया था, ऐसे में डॉक्टरों ने उनकी मौत भूख से होने की आशंका जाहिर की थी। इसी वजह से दोबारा जांच कराया गया था। पहले बात थी कि पैनल के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट दो से तीन दिन में आएगी। विसरा भी जांच के लिए लैब भेजा गया है। बच्चियों की मां ने पुलिस को बताया, बेटियों ने 8 आठ दिन से खाना नहीं खाया था। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

English summary :
Three innocent girls died on 25th July in eastern Delhi area of ​​the India's capital city due to severe malnutrition confirms the 2nd autopsy report. In the first post-mortem report, it was revealed that the 3 daughters died due to hunger. The Arvind Kejriwal Lead Aam Aadmi Party's government in Delhi had ordered an inquiry into the matter.


Web Title: Delhi Starvation 3 Deaths: 2nd Postmortem also confirmed that as of gross malnutrition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली