हरियाणा: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को पहले मारी टक्कर फिर कुचलकर मौके से हुआ फरार, घटना का वीडियो आया सामने
By आजाद खान | Updated: July 2, 2023 16:33 IST2023-07-02T16:28:17+5:302023-07-02T16:33:56+5:30
हालांकि मामले में पुलिस केस भी हुआ है और आरोपी के साथ कार भी पुलिस को तलाश है। उधर महिला की कैसी हालत है इसका भी पता नहीं चल पाया है।

फोटो सोर्स: Twitter@sumedhasharma86
चंड़ीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम से एक भयावह वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार को एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मारते हुए देखा गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पहले महिला को टक्कर मारते और फिर उसे कुचलते हुए देखा गया है। जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ही कार चालक और कार की कोई खबर नहीं है और इस मामले में मामला दर्ज हो गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना 29 जून की शाम की है जब महिला वॉक पर निकली थी। ऐसे में वह जब लेन को पार कर रही थी तभी यह घटना घटी है। फुटेज में यह भी देखा गया है कि सामने से आ रही एक कार महिला को कुचलने वाली कार को रोकने की कोशशि की थी लेकिन वह इसमें वह कामयाब नहीं हो पाया था। इस हादसे के बाद महिला की हालत कैसी है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
क्या दिखा वीडियो में
जारी सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया है कि एक महिला सड़क की कीनारे चल रही है और रास्ता बिलकुल सुनसान है। इतने में महिला सड़को को पार करने की कोशिश करते है और पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार महिला को टक्कर मार देती है। कार से टकराने के बाद बुजुर्ग जमीन पर गिर जाती है।
A resident of Palam Vihar E block hit by an #overspeeding verna in #Gurgaon#Gurugram. Problem: Lack of places for #pedestrians to #walk and driving sense to differentiate between a #Highway and residential #road. #accident#ViralVideos#CCTV@gurgaonpolice@MunCorpGurugrampic.twitter.com/5rwyRHFdFK
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) July 1, 2023
इसके तुरंत बाद कार का पीछला चक्का महिला पर चढ़ जाता है और उसे कुचलकर वहां से निकल लेता है। हालांकि महिला को कुचलने के तुरंत बाद जैसे ही कार आगे जाती है तो सामने से आ रही एक और कार उस कार को रोकने की कोशिश करती है लेकिन चालक काफी चालाकी से कट मारता है और वहां से फरार हो जाता है।
आरोपी फरार, मामला दर्ज
घटना के बाद से आरोपी फरार है और कार का भी कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस मामले में पुलिस केस हो चुका है और पुलिस को आरोपी की तलाश है। इस वीडियो को पत्रकार सुमेधा शर्मा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें कार के नंबर का भी पता लगा है। बताया जा रहा है कि मरने वाले बुजुर्ग महिला हरियाणा के गुरुग्राम के पालम विहार ई ब्लॉक इलाके की निवासी थी।
ऐसे में सीसीटीवी फुटेज वीडियो के अंत में पोस्ट किए गए डिस्क्लेमर के अनुसार, घटना के बाद आरोपी फरार है। सीसीटीवी फुटेज में कार के नंबर की भी पहचान हुई है और यह दिल्ली की गाड़ी है।