Delhi shot Murder: टी-शर्ट खरीद कर दुकान से बाहर आ रहे, अचानक से पीछे से हमला, 16 वर्षीय लड़के की पीठ में गोली लगी, मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2024 13:52 IST2024-07-12T13:52:03+5:302024-07-12T13:52:45+5:30
Delhi shot Murder: पुलिस ने बताया कि पीड़ित और हमलावर या तो वेलकम या फिर कबीर नगर क्षेत्र के निवासी हैं और एक-दूसरे को जानते हैं।

सांकेतिक फोटो
Delhi shot Murder: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में कपड़ों की दुकान के बाहर 16 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़के के बड़े भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसने कहा कि पीड़ित, उसके दोस्त और उस पर कुछ लोगों ने हमला किया उस समय हमला किया जब वे कुछ टी-शर्ट खरीद कर दुकान से बाहर आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित और हमलावर या तो वेलकम या फिर कबीर नगर क्षेत्र के निवासी हैं और एक-दूसरे को जानते हैं।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 9:35 बजे जाफराबाद के मरकजी चौक के पास हुई। पुलिस के अनुसार लड़के की पीठ में गोली लगी और जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण पता लगाया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्की ने बताया, “घायल लड़के को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।” उन्होंने कहा “रात करीब 9 बजे कुछ लोग दो स्कूटरों पर आए और दुकान के बाहर इन लड़कों से झगड़ा करने लगे।” डीसीपी ने कहा, “हमलावरों ने शिकायतकर्ता, उसके भाई और दोस्त को अपने साथ ले जाने की कोशिश की।”
तिर्की ने कहा कि जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो एक व्यक्ति ने गोली चला दी और “16 वर्षीय लड़के की पीठ में गोली लग गई।” तिर्की ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों का पता लगाने व उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल की जा रही है।