अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से हुई ठगी की जांच के लिए बिहार पहुंची दिल्ली पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2023 18:33 IST2023-05-05T18:27:58+5:302023-05-05T18:33:09+5:30

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार के साथ हुई ठगी के मामले की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम बिहार पहुंची है।

Delhi Police reached Bihar to investigate the cheating of Amitabh Bachchan's relative | अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से हुई ठगी की जांच के लिए बिहार पहुंची दिल्ली पुलिस

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली पुलिस अमिताभ बच्चन के एक रिश्तेदार के साथ हुई ठगी की जांच के लिए पहुंची बिहार बिहार के दरभंगा के रहने वाले शख्स ने अभिताभ के रिश्तेदार को लगाया है करोड़ों का चूना दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मामले में अवनीश चंद्र झा ऊर्फ तांत्रिक जी ऊर्फ गुरुजी की तलाश है

पटना: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के एक रिश्तेदार से ठगी के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम बिहार पहुंच गई है। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सझुआर गांव जाकर जांच पड़ताल की है। दरअसल, पिछले साल दिसंबर महीने में ठगों ने अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन के एक रिश्तेदार के साथ पिछले साल दिसंबर महीने में ठगी का मामला दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था। इस ठगी के मामले में अबतक तीन आरोपित गिरफ्तार किए गये थे, जिनमें एक अवनीश चंद्र झा भी था। इसे तांत्रिक और गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गिरफ्तार आरोपित तांत्रिक यानी अवनीश झा जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का काम करता है। कई लोगों से फ्रॉड करने की बात सामने आई थी।

अमिताभ बच्चन के पीड़ित रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं और बड़े ग्रुप में उच्च पद पर आसीन रह चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि फरवरी 2020 में उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई थी। करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के बाद ये खुलासा हुआ था कि ये गैंग बनाकर अमीर घराने के चुनिंदा लोगों को टारगेट बनाते हैं।

कई राज्यों में इनके ऊपर केस दर्ज थे। अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से इसकी मुलाकात तिहाड़ जेल में होने की बात बताई गई थी। इसी क्रम में दिल्ली क्राइम ब्रांच सेक्टर 9 द्वारिका के एसआइ रवींद्र सिंह बहेड़ा थाना अंतर्गत सझुआर गांव पहुंचे। यहां आरोपित अवनीश झा का घर है। पुलिस ने यहां से कई जानकारी जुटाई गई।

Web Title: Delhi Police reached Bihar to investigate the cheating of Amitabh Bachchan's relative

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे