दिल्लीः पत्नी और छह साल की बेटी को चाकू से हत्या कर डीएमआरसी कर्मचारी ने पंखे से लटककर दी जान, 13 वर्षीय बेटे पर भी वार किया, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2023 17:01 IST2023-05-16T17:00:59+5:302023-05-16T17:01:52+5:30

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कुमार ईस्ट विनोद नगर में डीएमआरसी में रखरखाव सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था।

delhi police metro dmrc supervisor commits suicide after kills wife and 6 years old daughter also attacked his 13-year old son | दिल्लीः पत्नी और छह साल की बेटी को चाकू से हत्या कर डीएमआरसी कर्मचारी ने पंखे से लटककर दी जान, 13 वर्षीय बेटे पर भी वार किया, जानें मामला

पुलिस कुमार के घर पहुंची तो उसे तीन शव मिले।

Highlightsएफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं।पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।पुलिस कुमार के घर पहुंची तो उसे तीन शव मिले।

नई दिल्लीः दिल्ली की ज्योति कॉलोनी में मंगलवार को डीएमआरसी के कर्मचारी ने कथित तौर पर पत्नी और बेटी की हत्या करके आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर फोन आया और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने काम पर नहीं आए अपने सहकर्मी सुशील कुमार (43) को फोन किया तो कुमार ने फोन पर ही रोते हुए बताया कि उसने सबको जान से मार डाला।

पुलिस कुमार के घर पहुंची तो उसे तीन शव मिले। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि कुमार का शव पंखे से लटका हुआ मिला जबकि उसकी पत्नी अनुराधा (43) और छह साल की बेटी के शवों पर चाकू के घाव थे। उन्होंने कहा कि कुमार के 13 वर्षीय बेटे पर भी चाकू से वार किया गया और फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि कुमार ईस्ट विनोद नगर में डीएमआरसी में रखरखाव सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। डीसीपी ने कहा कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुमार ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। विस्तृत जांच जारी है। 

Web Title: delhi police metro dmrc supervisor commits suicide after kills wife and 6 years old daughter also attacked his 13-year old son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे