Delhi Police: महिला किरायेदार के बेडरूम और स्नानकक्ष में गुप्त कैमरा?, मकान मालिक के 30 वर्षीय पुत्र अरेस्ट, बाहर जाने पर करण को चाबियां दे देती थी और चुपके...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2024 18:00 IST2024-09-24T17:48:58+5:302024-09-24T18:00:46+5:30

Delhi Police: पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि यह मामला तब सामने आया है जब महिला को अपने व्हाट्सअप में कुछ असामान्य गतिविधि नजर आयी।

Delhi Police Hidden camera female tenant bedroom bathroom Landlord 30-year-old son arrested used give keys Karan when she went out and secretly | Delhi Police: महिला किरायेदार के बेडरूम और स्नानकक्ष में गुप्त कैमरा?, मकान मालिक के 30 वर्षीय पुत्र अरेस्ट, बाहर जाने पर करण को चाबियां दे देती थी और चुपके...

सांकेतिक फोटो

Highlightsअज्ञात लैपटॉप पर ‘लॉगइन’ है और फिर उसने तुरंत वहां से ‘लॉगआउट’ किया।उपकरण तलाशने लगी, तब उसने अपने स्नानकक्ष में एक ‘बल्बहोल्डर’ पाया।मकान की चाबियां करण को दे देती थी जो उसी मकान के अन्य तल पर रहता है।

Delhi Police: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में अपनी महिला किरायेदार के बेडरूम और स्नानकक्ष में कथित रूप से गुप्त कैमरे लगाने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रही यह महिला पिछले कुछ महीनों से इस मकान में अकेली रहती थी और शहर से बाहर जाने पर वह मकान मालिक के बेटे करण को चाबियां दे देती थी। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि यह मामला तब सामने आया है जब महिला को अपने व्हाट्सअप में कुछ असामान्य गतिविधि नजर आयी।

उन्होंने कहा, ‘‘ अपने लिंक्ड (जुड़े हुए) उपकरणों की जांच करने की सलाह मिलने के बाद उसने पाया कि उसका व्हाट्सअप एकाउंट किसी एक अज्ञात लैपटॉप पर ‘लॉगइन’ है और फिर उसने तुरंत वहां से ‘लॉगआउट’ किया।’’ पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला को और संदेह हुआ एवं वह गुप्त कैमरे या निगरानी उपकरण तलाशने लगी, तब उसने अपने स्नानकक्ष में एक ‘बल्बहोल्डर’ पाया।

गुप्ता के अनुसार उसके बाद महिला ने सोमवार को पीसीआर कॉल की, तब पुलिस दल ने वहां पहुंचकर तलाश की एवं उसे उसके बेडरूम में ‘बल्बहोल्डर’ में एक अन्य कैमरा मिला। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह शहर से बाहर जाती थी, तब वह मकान की चाबियां करण को दे देती थी जो उसी मकान के अन्य तल पर रहता है।

गुप्ता का कहना है कि पूछताछ के दौरान करण ने माना कि तीन महीने पहले जब यह महिला उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर गयी तब उसने उसे चाबी दी, इसी का फायदा उठाते हुए उसने इलेक्ट्रोनिक बाजार से तीन गुप्त कैमरे खरीदकर उसके बेडरूम एवं स्नानकक्ष में उन्हें लगवा दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चूंकि इन कैमरों को ऑनलाइन संचालित नहीं किया जा सकता था और वीडियो को संग्रहीत करने के लिए मेमोरी कार्ड का उपयोग होता था, इसलिए करण बिजली के उपकरणों और पंखों की मरम्मत के बहाने महिला से लगातार उसके घर की चाबियां मांग लेता था।

दरअसल वह मेमोरी कार्ड से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने लैपटॉप में लेना चाहता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान करण के पास से तीसरा कैमरा, दो लैपटॉप मिले जिनका इस्तेमाल रिकार्डेड वीडियो को संग्रहित करने के लिए किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 (यौनिक उत्तेजना वाली सामग्री देखना) के तहत मामला दर्ज कर करण को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक करण स्नातक है और वह भी पिछले सात सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस के अनुसार वह दिव्यांग है। पुलिस के अनुसार उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।

Web Title: Delhi Police Hidden camera female tenant bedroom bathroom Landlord 30-year-old son arrested used give keys Karan when she went out and secretly

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे