जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में महिला को अनुचित तरीके से स्पर्श करने के आरोप में 26 वर्षीय अस्पताल कर्मचारी अरेस्ट, सीसीटीवी फुटेज ने किया खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2023 21:08 IST2023-04-15T21:07:16+5:302023-04-15T21:08:20+5:30

पुलिस ने महिला के बयान का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी ने महिला को पीछे से छुआ था और वह लिफ्ट में अन्य अकेला यात्री था।

delhi police 26-year-old hospital worker arrest inappropriately touching woman in lift of Jasola Apollo Metro station CCTV footage reveals | जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में महिला को अनुचित तरीके से स्पर्श करने के आरोप में 26 वर्षीय अस्पताल कर्मचारी अरेस्ट, सीसीटीवी फुटेज ने किया खुलासा

सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया।

Highlightsचार अप्रैल को जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन की एक लिफ्ट के अंदर महिला के साथ हुई थी। भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया।सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक महिला को अनुचित तरीके से स्पर्श करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार कोली एक निजी अस्पताल के रखरखाव विभाग में काम करता है।

उन्होंने बताया कि घटना चार अप्रैल को जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन की एक लिफ्ट के अंदर महिला के साथ हुई थी। पुलिस ने महिला के बयान का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी ने महिला को पीछे से छुआ था और वह लिफ्ट में अन्य अकेला यात्री था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जितेंद्र मणि ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की हरकत जानने के लिए जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन और उसके आसपास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उन्होंने बताया, “शुक्रवार को हमें सूचना मिली की आरोपी जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन की ओर आ रहा है और सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया।” 

Web Title: delhi police 26-year-old hospital worker arrest inappropriately touching woman in lift of Jasola Apollo Metro station CCTV footage reveals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे