दिल्ली के पांडव नगर में पीट-पीटकर शख्स की हत्या, चोरी का था आरोप, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

By विनीत कुमार | Updated: June 11, 2020 12:14 IST2020-06-11T12:14:28+5:302020-06-11T12:14:28+5:30

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में चोरी के एक आरोपी शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Delhi Pandav nagar man beaten up on charge of theft by mob and died in hospital | दिल्ली के पांडव नगर में पीट-पीटकर शख्स की हत्या, चोरी का था आरोप, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

दिल्ली में शख्स की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली के पांडव नगर में लोगों ने अपने हाथ में लिया कानून, मामला दर्जचोरी के आरोपी को पीट-पीटकर भीड़ ने किया अधमरा, पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है

दिल्ली के पांडव नगर में एक शख्स की लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना 9 जून की है। दरअसल, जिस शख्स की पिटाई की गई, उस पर चोरी का आरोप था। पिटाई के बाद उसकी हालत बेहद खराब हो गई और फिर पुलिस उसे अस्पताल ले गई। हालांकि, उसकी जान नहीं बच सकी। पिटाई का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पांडव नगर में 9 जून को तड़के 4 बजे 2 युवक गली के एक मकान के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। आसपास के लोगों ने इसे देख लिया। पहले उन्होंने इस शख्स के हाथ-पैर बांधे और फिर जमकर पीटाई कर दी। युवक का नाम सलमान है। इस बीच युवका का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा।

थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। शख्स की मौत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर लिया और एक आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Web Title: Delhi Pandav nagar man beaten up on charge of theft by mob and died in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे