Delhi Murder Crime News: महिला से विवाद, गौरव ने पवन पर कड़े से किया बार-बार प्रहार और मौत, कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहा था...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2024 14:52 IST2024-07-12T14:51:39+5:302024-07-12T14:52:55+5:30
Delhi Murder Crime News: बृहस्पतिवार शाम को मोहन गार्डन थाने में झगड़े की सूचना मिली थी। एक महिला से जुड़े विवाद में पवन की हत्या कर दी गई।

सांकेतिक फोटो
Delhi Murder Crime News: दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति की द्वारका इलाके में किसी विवाद के बाद उसके एक परिचित ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव (21) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में मोहन गार्डन स्थित एक होटल के कमरे में हुई। पुलिस ने बताया कि पवन (जिसकी हत्या की गई है) मोहन गार्डन में रहता था। उन्होंने बताया कि वह कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बृहस्पतिवार शाम को मोहन गार्डन थाने में झगड़े की सूचना मिली थी। एक महिला से जुड़े विवाद में पवन की हत्या कर दी गई।" पुलिस के अनुसार, गौरव ने पवन पर अपने कड़े से बार-बार प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, "हमने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।"