सीसीटीवी फुटेज आया सामने, अंकित ने हत्या से पहले दोस्त से कहा था- खतरे में है मेरी जान

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 5, 2018 11:28 IST2018-02-05T11:17:59+5:302018-02-05T11:28:45+5:30

सीसीटीवी फुटेज में अंकित एक मिनट तक किसी से फोन पर बात करती दिख रहा है। हत्या से 9 मिनट पहले का ये वीडियो है।

Delhi khyala photographer Ankit Saxena murder case CCTV out, he said to friends i am in danger | सीसीटीवी फुटेज आया सामने, अंकित ने हत्या से पहले दोस्त से कहा था- खतरे में है मेरी जान

सीसीटीवी फुटेज आया सामने, अंकित ने हत्या से पहले दोस्त से कहा था- खतरे में है मेरी जान

दिल्ली के ख्याला इलाके में  23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्‍सेना मर्डर केस में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली पुलिस ने अंकित की मौत के मामले में सीसीटीवी वीडियो जारी किए हैं। एक वीडियो अंकित के गला रेतने से नौ मिनट पहले की है। हत्या गुरुवार की रात हुई थी। अंकित की कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के परिवार वालों ने हत्या कर दी थी. पिछले तीन साल से उन दोनों का संबंध चल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में अंकित एक मिनट तक दिखाई दे रहा है। यह वीडियो रात आठ बजकर चार मिनट से लेकर आठ बजकर पांच मिनट के बीच का है।


खबर है कि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंकित के परिवार से मिलेंगे और आर्थिक मदद की भी घोषणा कर सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, अंकित के पिताजी से बात हुई है, जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। हम हर संभव कोशिश करेंगे कि दोषियों बख्शा नहीं जाए। भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे। इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं।



 

क्या है पूरा मामला 

अंकित की हत्या गुरुवार को दिल्ली के ख्याला इलाके में हुई थी। अंकित की हत्या के आरोप में प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि जांच के अनुसार आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई को छोड़कर उसके पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई काल नहीं की गई थी।

3 साल से कर रहे थे डेट

अंकित की कथित मुस्लिम प्रेमिका ने पुलिस के सामने यह बयान दिया है कि वह और अंकित दोनों 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उसके घरवाले अक्सर जान से मारने की धमकी भी देते थे। लड़की ने भी पुलिस को बताया है कि उसकी जान को भी खतरा है।

Web Title: Delhi khyala photographer Ankit Saxena murder case CCTV out, he said to friends i am in danger

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे