Delhi Karol Bagh: दोस्त से फोन छीन रहे थे झपटमार?, विरोध किया तो 38 वर्षीय शख्स को चाकू घोंपकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 10:54 IST2024-10-25T10:53:53+5:302024-10-25T10:54:46+5:30

Delhi Karol Bagh: अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें करोल बाग इलाके में नाईवाला चौक के पास चाकू मारने और फोन छीनने की घटना के बारे में सूचना मिली।’’

​​​​​​​Delhi Karol Bagh snatchers  snatching phone friend When he protested 38-year-old man was stabbed to death | Delhi Karol Bagh: दोस्त से फोन छीन रहे थे झपटमार?, विरोध किया तो 38 वर्षीय शख्स को चाकू घोंपकर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsसूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई।पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बीडनपुरा स्थित एक रेस्तरां से लौट रहे थे। मुकेश ने इसका विरोध किया। इस पर उनके बीच हाथापाई हो गई।

नई दिल्लीः दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक झपटमार को अपनी दोस्त का फोन छीनने से रोकने की कोशिश कर रहे 38 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को उस समय हुई जब मुकेश झा अपनी महिला मित्र के साथ एक रेस्तरां से खाना खाकर घर लौट रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें बृहस्पतिवार सुबह करोल बाग इलाके में नाईवाला चौक के पास चाकू मारने और फोन छीनने की घटना के बारे में सूचना मिली।’’

 

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई और पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बीडनपुरा स्थित एक रेस्तरां से लौट रहे थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘जब वे सतभ्रावां स्कूल के पास पहुंचे तो पास में खड़े तीन लोगों ने उसकी महिला मित्र के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन मुकेश ने इसका विरोध किया। इस पर उनके बीच हाथापाई हो गई।

आरोपियों में से एक ने मुकेश को चाकू मार दिया और मोबाइल फोन छीनकर तीनों लोग भाग गए।’’ मुकेश को सर गंगा राम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से नेपाल निवासी मुकेश और वह यहां पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में किराए के मकान पर रह रहा था। मृतक की मित्र के बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने करोलबाग पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: ​​​​​​​Delhi Karol Bagh snatchers  snatching phone friend When he protested 38-year-old man was stabbed to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे