दिल्ली में फोन पर सम्मोहित कर पत्रकार से ठग लिए 40 हजार रुपये! जानिए, क्या है ये पूरा मामला

By भाषा | Published: May 11, 2023 01:46 PM2023-05-11T13:46:06+5:302023-05-11T13:49:52+5:30

दिल्ली में एक फ्रीलांस पत्रकार से 40 हजार रुपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पत्रकार के अनुसार उसे फोन पर किसी ने सम्मोहिक किया और रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।

Delhi Journalist claims 40,000 rupees cheated by hypnosis on phone, experts says its cyber fraud | दिल्ली में फोन पर सम्मोहित कर पत्रकार से ठग लिए 40 हजार रुपये! जानिए, क्या है ये पूरा मामला

दिल्ली में फ्रीलांस पत्रकार से ठगी (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Highlightsफोन पर सम्मोहित कर 40 हजार रुपये ठगी किए जाने का दावा।फ्रीलांस पत्रकार के दावों पर विशेषज्ञों ने कहा कि यह सम्मोहन नहीं बल्कि साइबर धोखाधड़ी के सामान्य तरीकों में से एक है।

नयी दिल्ली: राजधानी में एक फ्रीलांस पत्रकार ने दावा किया है कि एक व्यक्ति ने फोन पर उन्हें सम्मोहित किया और 40,000 रुपये का चूना लगा दिया। वहीं, पुलिस और विशेषज्ञों का कहना है कि यह साइबर धोखाधड़ी के सामान्य तरीकों में से एक है और किसी तरह के सम्मोहन (हिप्नोसिस) का मामला नहीं है। रमेश कुमार राजा (40) ने 25 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कथित अपराध का ब्योरा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘फोन करने वाले ने परिचित होने का आभास कराया और मुझे सम्मोहित कर लिया। फिर उसने मेरे बैंक खाते से पेटीएम यूपीआई के माध्यम से 20-20 हजार रुपये दो बार में धोखाधड़ी से हस्तांतरित करा लिये।’’ राजा ने दावा किया कि उन्हें सात मार्च को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था जो बड़ी विनम्रता से और दोस्ताना अंदाज में बात कर रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उस व्यक्ति से कहा कि मैं उसे नहीं जानता। तब उसने विनम्रता से कहा, ‘अंदाज लगाओ, मैं कौन हूं। तुम मुझे कैसे भूल सकते हो?’ मुझे उसकी आवाज मेरे एक डॉक्टर मित्र जैसी लगी तो मैंने उससे पूछा कि क्या वही मित्र बात कर रहा है तो उसने कहा कि हां, तुमने सही पहचाना।’’

राजा ने कहा कि कुछ समय तक इस तरह बातचीत के सिलसिले के बाद उसने परिवार और सेहत जैसी आम बातें कीं। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले के अंदाज से उस पर कोई संदेह नहीं हुआ। राजा ने कहा कि इसी दौरान उन्हें लगा कि वह अपनी तर्क शक्ति खो चुके हैं और उस व्यक्ति के निर्देशों का पालन करने लगे।

उन्होंने बताया कि इस तरह धीरे-धीरे अज्ञात आरोपी ने उनसे पैसे अपने खाते में डलवा लिये। राजा को बाद में समझ आया कि वह साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गये हैं। हालांकि, सम्मोहन की कला से जुड़े कुछ जानकारों ने बताया कि इस घटना का सम्मोहन से कोई लेना-देना नहीं है। साइबर विशेषज्ञों ने कहा कि यह नये किस्म का अपराध है जिसमें अपराधी लोगों से दोस्ताना तरीके से बात कर ठगने का प्रयास करता है।

Web Title: Delhi Journalist claims 40,000 rupees cheated by hypnosis on phone, experts says its cyber fraud

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे