Delhi Horror: कंझावला में युवती को 12 किमी तक कार से घसीटा, पुलिस ने कहा- सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर मिसाल बनाएंगे, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2023 19:12 IST2023-01-02T19:11:59+5:302023-01-02T19:12:50+5:30

Delhi Horror: सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने इस मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Delhi Horror Kanjhawala death case 20 years old girl dragged car 12 km police said will set example taking strictest legal action incident should not happen again | Delhi Horror: कंझावला में युवती को 12 किमी तक कार से घसीटा, पुलिस ने कहा- सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर मिसाल बनाएंगे, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए

पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

Highlightsयुवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक घसीटते हुई ले गई।पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और इस मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक घसीटते हुई ले गई।

रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर युवती की मृत्यु का मामला दुखद है। पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इस वक्त हमारी कई टीम घटना की जांच में लगी हैं। दिल्ली पुलिस मृतका के घर वालों से लगातार संपर्क में है। उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान कर रही है।’’

उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम उनके (पीड़िता के परिवार) साथ हैं। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जांच में पाए गए तथ्यों के अनुरूप सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर मिसाल बनाएंगे, जिससे ऐसी घटना दोबारा न होने पाए।’’ पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम को समझने का प्रयास किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को जांच के बारे में अद्यतन जानकारी दी गई है।

आश्वासन दिया गया है कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सबूत इकट्ठा करेगी कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने कहा, ‘‘वाहन की फोरेंसिक पड़ताल भी की जा रही है।’’ इससे पहले दिन में, सुल्तानपुरी थाने के बाहर सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए और घटना के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर यातायात जाम कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस घटना को दुर्घटना का मामला मानकर चल रही है। राष्ट्रीय राजधानी में नए वर्ष के दिन सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को सोमवार को अदालत ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या से लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों की पांच दिन की हिरासत के लिए अर्जी दी थी, जिस पर सुनवाई के बाद महानगर दंडाधिकारी अजय सिंह परिहार ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत से कहा कि जांच शुरुआती चरण में है और मामले को नतीजे तक पहुंचाने के लिए आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने इस मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Web Title: Delhi Horror Kanjhawala death case 20 years old girl dragged car 12 km police said will set example taking strictest legal action incident should not happen again

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे