Delhi Horror: युवती को करीब 12 किमी तक कार से घसीटा, कोर्ट ने पांचों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, मेडिकल बोर्ड गठित
By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 2, 2023 16:22 IST2023-01-02T16:18:26+5:302023-01-02T16:22:27+5:30
Delhi Horror: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किमी तक कार से घसीटा गया, पांच आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और आरोप जोड़े जा सकते हैं।
नई दिल्लीः दिल्ली की अदालत ने पांचों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया है। सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना की पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित है।
दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि अभियुक्तों को 3 दिन के रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी। सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। मामलें में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है।
Death of 20-year-old woman in road accident: Delhi court remands five accused in three days' police custody
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2023
दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किमी तक कार से घसीटा गया, पांच आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटना का समय निर्धारित किया जाएगा।
Accused will be taken to scene of crime in Delhi's Kanjhawla, timeline to be established on basis of CCTV footage, digital evidence: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2023
दिल्ली के कंझावला में मारी गई युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और आरोप जोड़े जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने कंझावला में हुई घटना को लेकर सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।
कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
सक्सेना ने कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है। विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित ‘आप’ के लगभग 200 नेता और कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित राज निवास के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और घटना पर जवाब देने की मांग की। ‘आप’ नेताओं ने उपराज्यपाल का इस्तीफा भी मांगा। उपराज्यपाल आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में बैरिकेड और पानी की बौछार के लिए वाहन तैनात किए गए हैं।