Delhi gangrape case: निर्भया की मां आशा देवी- अब कल सबको फांसी होगी, हम सबको इंसाफ मिलेगा,सात साल बाद मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2020 05:47 PM2020-03-19T17:47:27+5:302020-03-19T17:47:27+5:30

निर्भया की मां ने कहा, ‘‘आखिरकार दोषियों को फांसी दी जाएगी। अब मुझे शांति मिलेगी।’’ दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया मामले के चार में से तीन दोषियों की मौत की सजा पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

Delhi gangrape Nirbhaya's mother Asha Devi everyone hanged tomorrow justice daughter's soul peace seven years | Delhi gangrape case: निर्भया की मां आशा देवी- अब कल सबको फांसी होगी, हम सबको इंसाफ मिलेगा,सात साल बाद मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी

दिल्ली गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सज़ा पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी।

Highlightsदोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जानी है।16 दिसम्बर, 2012 को पैरामेडिकल की छात्रा से चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था।

नई दिल्लीः निर्भया मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा चार दोषियों में से तीन की याचिका खारिज किये जाने के बाद पैरामेडिकल छात्रा की मां ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी और उसे सात साल बाद न्याय मिला है।

निर्भया की मां ने कहा, ‘‘आखिरकार दोषियों को फांसी दी जाएगी। अब मुझे शांति मिलेगी।’’ दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया मामले के चार में से तीन दोषियों की मौत की सजा पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जानी है। गौरतलब है कि 16 दिसम्बर, 2012 को पैरामेडिकल की छात्रा से चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था और उस पर नृशंस हमला किया गया था। चोटों के चलते कुछ दिन बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। 

Web Title: Delhi gangrape Nirbhaya's mother Asha Devi everyone hanged tomorrow justice daughter's soul peace seven years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे