दिल्ली: पूर्व सांसद पप्पू यादव पर प्राथमिकी दर्ज, लॉकडाउन के दौरान बिहार के मजदूरों को इकट्ठा करने का आरोप

By भाषा | Published: May 13, 2020 05:05 AM2020-05-13T05:05:54+5:302020-05-13T05:05:54+5:30

लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में यादव के खिलाफ पुलिस ने भादंसं की धारा 188 और महामारी कानून तथा आपदा प्रबंधन कानू के तहत अमर कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

Delhi: FIR lodged against former MP Pappu Yadav, accused of gathering laborers of Bihar during lockdown | दिल्ली: पूर्व सांसद पप्पू यादव पर प्राथमिकी दर्ज, लॉकडाउन के दौरान बिहार के मजदूरों को इकट्ठा करने का आरोप

पप्पू यादव (फाइल फोटो)

Highlightsपप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से सांसद रह चुके हैं।  पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के एक-एक मजदूरों को घर ले जाया जाएगा।

नयी दिल्लीदिल्ली पुलिस ने पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन के आदेशों के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि यादव दिल्ली की ओखला मंडी में बिहार के प्रवासी मजदूरों से उस समय मिलने गए जब वे अपने गृह राज्य जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यादव ने प्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से आग्रह करेंगे और उनके लिए जल्द से जल्द को इंतजाम करेंगे।’’ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में यादव के खिलाफ पुलिस ने भादंसं की धारा 188 और महामारी कानून तथा आपदा प्रबंधन कानू के तहत अमर कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। यादव बिहार के मधेपुरा से सांसद रह चुके हैं।  

बता दें कि पप्पू यादव ने इस दौरान बिहार सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे उन सबको घर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। पुलिस की मानें तो इस दौरान पप्पू यादव कोरोना वायरस के खतरे को भूल गए और एक बड़ी भीड़ जुटा कर गरीबों की जान संकट में डाल दी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के एक-एक मजदूरों को घर ले जाया जाएगा। अगर सरकार के पास रेलवे का किराया नहीं है तो वो किराया देने के लिए तैयार हैं।

दरअसल, मंगलवार को बहूत सारे बिहार के मजदूर ओखला मंडी के पास जमा हो गए। इनका कहना था कि इनके पास पैसे नहीं हैं। इतना ही नहीं इनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। इन मजदूरों की जिद है कि इन्हें इनके बिहार जल्द से जल्द भेजा जाए, क्योंकि अब इनके पास पैसे नहीं हैं।  बिहार सरकार इनके लिए कोई व्यवस्था करे। किराएदार किराया मांग रहे, जहां काम करते थे वहां से भी पैसे नहीं मिल रहे। इनका कहना है कि इनके पास हजारों रुपए नहीं है कि वो ट्रेन का टिकट करा सकें। इसी भीड़ को समर्थन देने के लिए पप्पू यादव पहुंचे थे।

Web Title: Delhi: FIR lodged against former MP Pappu Yadav, accused of gathering laborers of Bihar during lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे