Delhi Father Murder: बड़े भाई को पिता ने संपत्ति खरीदने में की मदद, छोटे भाई की आया गुस्सा, परिवार के सोने के बाद चाकू से गोदकर पापा को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2024 17:35 IST2024-08-04T17:32:32+5:302024-08-04T17:35:24+5:30

Delhi Father Murder: पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, महेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे पता चला कि उसके पिता उस घर को बेचने की योजना बना रहे थे, जहां परिवार वर्तमान में रहता है।

Delhi Father Murder Father helped elder brother to buy property, younger brother got angry, stabbed father to death after family slept | Delhi Father Murder: बड़े भाई को पिता ने संपत्ति खरीदने में की मदद, छोटे भाई की आया गुस्सा, परिवार के सोने के बाद चाकू से गोदकर पापा को मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsबड़े बेटे को न्यू अशोक नगर में एक संपत्ति खरीदने में मदद की थी।उसके (महेश) हाथ कुछ नहीं लगा था। परिवारों के साथ मकान की पहली मंजिल पर रह रहे थे।

Delhi Father Murder: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में शनिवार सुबह एमटीएनएल के 72 वर्षीय एक सेवानिवृत्त मैकेनिक की उसके ही बेटे ने संपत्ति विवाद को लेकर चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गौतम ठाकुर का छोटा बेटा महेश ठाकुर कथित तौर पर इस बात से नाराज था कि उसके पिता उसके बड़े भाई को संपत्ति खरीदने में मदद कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, महेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे पता चला कि उसके पिता उस घर को बेचने की योजना बना रहे थे, जहां परिवार वर्तमान में रहता है।

अधिकारी के मुताबिक, उसने (महेश ने) बताया कि उसके पिता अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर यह योजना बना रहे थे लेकिन उन्होंने उसे इसकी भनक नहीं लगने दी। महेश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने दो साल पहले भी कुछ संपत्ति बेची थी और उससे मिले रुपयों से उन्होंने अपने बड़े बेटे को न्यू अशोक नगर में एक संपत्ति खरीदने में मदद की थी।

लेकिन उसके (महेश) हाथ कुछ नहीं लगा था। अधिकारी ने बताया कि महेश ने धोखा महसूस करते हुए अपने पिता की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया जबकि परिवार के बाकी लोग सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि गौतम 2012 में एमटीएनएल से सेवानिवृत्त हुए थे और अपने दो बेटों व उनके परिवारों के साथ मकान की पहली मंजिल पर रह रहे थे।

Web Title: Delhi Father Murder Father helped elder brother to buy property, younger brother got angry, stabbed father to death after family slept

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे