दिल्ली: पूर्व विंग कमांडर की पत्नी का घर में मिला शव, बाहर से बंद था दरवाजा, पिता-भाई को मिलने से किया था मना

By भाषा | Updated: April 27, 2019 16:25 IST2019-04-27T16:25:41+5:302019-04-27T16:25:41+5:30

दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या), धारा 392 (लूटपाट) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 

Delhi: EX- Wing Commander wife Body recovered from Dwarka residence | दिल्ली: पूर्व विंग कमांडर की पत्नी का घर में मिला शव, बाहर से बंद था दरवाजा, पिता-भाई को मिलने से किया था मना

प्रतीकात्मक तस्वीर- दिल्ली पुलिस

Highlightsमहिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि दंपति को एक बेटा और एक बेटी है।

भारतीय वायुसेना के एक पूर्व विंग कमांडर की 52 वर्षीय पत्नी दिल्ली के द्वारका में अपने घर में मृत मिली है। पुलिस ने शनिवार(27 अप्रैल) को बताया कि मृतक की पहचान नीनू जैन के तौर पर की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मृत महिला के पिता ने उसे गुरुवार की रात को कॉल किया और उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की क्योंकि वह स्वस्थ नहीं थी। वह उन्हें देखने के लिये आना चाहते थे, लेकिन उसने मना कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार(26 अप्रैल) सुबह महिला के पिता ने एकबार फिर उसे कॉल किया, लेकिन उनकी बेटी ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद महिला के पिता और भाई उसे देखने के लिये पहुंचे लेकिन घर का गेट बाहर से बंद था। उन्होंने बताया कि वे उनके पड़ोसी के घर की तरफ से घर में घुसे और जैन को अचेतावस्था में जमीन पर पड़ा देखा। 

उन्होंने पुलिस को कॉल किया और महिला को नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कॉल सुबह नौ बजे के करीब रिसीव किया गया था। 

पुलिस ने बताया कि एक मोबाइल फोन, कुछ नकदी और आभूषण घर से गायब थे। इसके बाद आईपीसी की धारा 302 (हत्या), धारा 392 (लूटपाट) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 

महिला की मौत के कारणों का पता लगाया जाना बाकी है। जैन के पति भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत विंग कमांडर हैं और फिलहाल इंडिगो में वाणिज्यिक पायलट के तौर पर काम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दंपति को एक बेटा और एक बेटी है। बेटा नोएडा में एक एमएनसी में काम करता है जबकि बेटी गोवा में डॉक्टर है। 

Web Title: Delhi: EX- Wing Commander wife Body recovered from Dwarka residence

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे