Delhi ki khabar: काम से लौट रहे डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत, पुलिस को संदेह यह ‘हिट एंड रन’ का मामला

By भाषा | Published: April 14, 2020 03:15 PM2020-04-14T15:15:29+5:302020-04-14T15:15:29+5:30

दिल्ली में कार ने डॉक्टर की जान ले ली। साकेत में वह काम करके लौट रहे थे। डॉक्टर की साइकिल को कार ने टक्कर मार दी और भाग गया। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Delhi doctor returning from work dies road accident police suspect case hit and run | Delhi ki khabar: काम से लौट रहे डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत, पुलिस को संदेह यह ‘हिट एंड रन’ का मामला

साइकिल से काम पर जाने का फैसला किया था। (file photo)

Highlightsडॉ जे पी यादव महरौली स्थित एमसीडी की डिस्पेंसरी में तैनात थे। यह हादसा सोमवार को हुआ।डॉक्टर की कार में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी और लॉकडाउन के चलते वह इसे ठीक नहीं करा पा रहे थे।

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के साकेत में काम से लौट रहे एक डॉक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक कार ने उनकी साइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस को संदेह है कि यह ‘हिट एंड रन’ का मामला है जिसमें डॉक्टर की साइकिल को टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग गया।

उन्होंने बताया कि डॉ जे पी यादव महरौली स्थित एमसीडी की डिस्पेंसरी में तैनात थे। यह हादसा सोमवार को हुआ। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर की कार में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी और लॉकडाउन के चलते वह इसे ठीक नहीं करा पा रहे थे।

इसलिए, उन्होंने साइकिल से काम पर जाने का फैसला किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे डिस्पेंसरी पहुंचे और घर लौटने के दौरान वह मालवीय नगर ट्रैफिक सिग्नल के पास दाहिने मुड़ रहे थे तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

चालक घटना के बाद फरार हो गया।” उन्होंने कहा कि पीछे कार में आ रहे डॉक्टर के सहयोगी उन्हें निजी अस्पताल ले गए हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि साकेत पुलिस थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और ऑरबिंदो मार्ग की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात वाहन का पता करने की कोशिश की जा रही है। 

Web Title: Delhi doctor returning from work dies road accident police suspect case hit and run

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे