दिल्ली: डॉक्टर की हिट एंड रन में मौत, तीन को किया गया गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 16, 2020 08:05 PM2020-04-16T20:05:23+5:302020-04-16T20:05:23+5:30

महरौली में नगर निगम की डिसपेंसरी में तैनात थे। 13 अप्रैल को जब वे डिसपेंसरी से वापस आ रहे थे, तब यह दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर की कार में कुछ खराबी आ गई थी और वह लॉकडाउन की वजह से गाड़ी की मरम्मत नहीं करा पाए थे। उन्होंने साइकिल से जाने का निर्णय किया।

Delhi: Doctor killed in hit and run, three arrested | दिल्ली: डॉक्टर की हिट एंड रन में मौत, तीन को किया गया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsतेज रफ्तार कार की चपेट में आने से काम से लौट रहे एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में तीन दिन पहले तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से काम से लौट रहे एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि संदीप, अजय और विजय को गिरफ्तार किया गया है। वे अपने एक परिचित के लिए रक्त दान करने वसंत कुंज जा रहे थे तभी उनकी कार ने डॉ जेपी यादव की साइकिल को टक्कर मार दी थी।

पुलिस ने बताया कि यादव महरौली में नगर निगम की डिसपेंसरी में तैनात थे। 13 अप्रैल को जब वे डिसपेंसरी से वापस आ रहे थे, तब यह दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर की कार में कुछ खराबी आ गई थी और वह लॉकडाउन की वजह से गाड़ी की मरम्मत नहीं करा पाए थे। उन्होंने साइकिल से जाने का निर्णय किया।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, " सीसीटीवी फुटेज को खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर, दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी की पहचान सफेद रंग की कार के तौर पर हुई। एक ही रंग और मॉडल की चार गाड़ियों की पहचान की गई और एक गाड़ी पर निशान था जिससे हमें उस कार तक पहुंचने में मदद मिली जिसने दुर्घटना की थी।" यह गाड़ी सोनू के नाम पर पंजीकृत है जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उसके घर पर एक टीम भेजी गई। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी कार अपने दोस्त विक्की को दी है।

ठाकुर ने बताया कि विक्की से पूछताछ में पता चला कि कार का इस्तेमाल उसका दोस्त संदीप पाल सिंह कर रहा है जो पूर्वी दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संदीप ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दुर्घटना के वक्त वह और उसके दो दोस्त—अजय और विजय— कार में थे। विजय कार चला रहा था। उन्होंने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया । 

Web Title: Delhi: Doctor killed in hit and run, three arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली