दिल्ली: कार में मिला शख्स का शव, उलझी मौत की गुत्थी; जांच में जुटी पुलिस

By अंजली चौहान | Updated: June 6, 2024 16:56 IST2024-06-06T16:55:45+5:302024-06-06T16:56:38+5:30

नई दिल्ली: एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में गुरुवार को एक खड़ी कार के अंदर 34 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति ने कार के अंदर आत्मदाह करने की कोशिश करके आत्महत्या की।

Delhi Dead body of a person found in the car the mystery of his death is complicated Police engaged in investigation | दिल्ली: कार में मिला शख्स का शव, उलझी मौत की गुत्थी; जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली: कार में मिला शख्स का शव, उलझी मौत की गुत्थी; जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार में अज्ञात शख्स की लाश बरामद की गई। गुरुवार, 6 जून को इलाके में खड़ी कार में 34 वर्षीय आदमी की लाश मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फौरन कार सील कर फॉरेसिंक टीम से उसकी जांच करवाई। साथ ही मामले में मृतक की मौत के कारण और पहचान का पता लगाने में जुट गई।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि व्यक्ति ने कार के अंदर खुद को जलाने की कोशिश करके आत्महत्या की है। चूंकि वाहन में आग नहीं लगी, इसलिए हाइपोक्सिया तनाव के कारण उसकी नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लाजपत नगर इलाके के दयानंद कॉलोनी निवासी ध्रुव महाजन के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 9:40 बजे कालकाजी थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना मिली कि “खून से लथपथ एक शव खड़ी कार में पड़ा है।"

डीसीपी ने बताया, नेहरू प्लेस में देविका टावर के बगल में पहाड़पुर बिजनेस सेंटर के सामने मौके पर पहुंचने पर, ड्राइवर की सीट पर एक शव मिला, जिसके नाक सहित पूरे शरीर पर खून लगा हुआ था। चूंकि कार के सभी गेट बंद थे, इसलिए पीछे का शीशा तोड़कर कार को खोला गया और पाया गया कि स्टीयरिंग व्हील पर एक व्यक्ति मृत पड़ा था और उसके चेहरे, जांघ और दोनों हाथों पर जलने के निशान थे।

डीसीपी का कहना है कि कार के अंदर पेट्रोल की तेज गंध आ रही थी, मृतक के बाल पूरी तरह से झुलस चुके थे, स्टीयरिंग व्हील आंशिक रूप से जला हुआ था और टी-शर्ट पर कालिख लगी हुई थी। आगे की सीट पर कुचली हुई पानी की बोतल और इस्तेमाल की हुई माचिस भी मिली। इसके बाद इलाके के सीसीटीवी को खंगाला गया और पाया गया कि मृतक अपने वाहन में मौके पर आया था। डीसीपी ने कहा, "सुबह करीब साढ़े तीन बजे कार में आग लग गई और करीब सात मिनट बाद कार में बहुत तेज लपटें उठीं, जो करीब एक मिनट बाद बुझ गईं।" 

डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ध्रुव ने खुद को आग लगाने की कोशिश करके आत्महत्या की, इसके बाद मृतक को हाइपोक्सिया तनाव के कारण नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पूछताछ के दौरान, मृतक की बहन पूर्वी महाजन, जो बेंगलुरु में रहती है, ने बताया कि ध्रुव भारी कर्ज में डूबा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है। जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Web Title: Delhi Dead body of a person found in the car the mystery of his death is complicated Police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे