Delhi Crime News: साक्षात्कार दिलाने के बहाने महिला से रेप, शख्स को पहले से जानती थी पीड़िता?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2024 12:25 IST2024-09-30T12:24:28+5:302024-09-30T12:25:10+5:30

Delhi Crime News: अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार को मोहन गार्डन पुलिस थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष में दूरभाष के माध्यम से दुष्कर्म के संबंध में एक सूचना मिली थी।’’

Delhi Crime News Woman rape pretext getting interview did victim already know person police case murder | Delhi Crime News: साक्षात्कार दिलाने के बहाने महिला से रेप, शख्स को पहले से जानती थी पीड़िता?

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने बताया कि महिला ने परिचित व्यक्ति से फोन पर बात की थी।रविवार को नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलाने के बहाने मिलने के लिए बुलाया।प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक व्यक्ति ने महिला को नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलाने के बहाने बुलाकर कथित रूप से उससे बलात्कार किया। महिला व्यक्ति को पहले से जानती थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार को मोहन गार्डन पुलिस थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष में दूरभाष के माध्यम से दुष्कर्म के संबंध में एक सूचना मिली थी।’’

अधिकारी ने बताया कि महिला ने परिचित व्यक्ति से फोन पर बात की थी और उसने उसे रविवार को नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलाने के बहाने मिलने के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली : एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, 19 वर्षीय पड़ोसी हिरासत में

दक्षिणी दिल्ली के तिगरी इलाके में रविवार को 22 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब साढ़े सात बजे तिगरी पुलिस थाने को पीसीआर कॉल पर मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पीड़ित को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कमल सिंह राणा नामक व्यक्ति पर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस ने कहा कि मामले में राणा के पड़ोसी रितिकेश (19) को हिरासत में लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Delhi Crime News Woman rape pretext getting interview did victim already know person police case murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे