दिल्ली के पांडव नगर में संदिग्ध को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, एक साथी भाग निकला

By भाषा | Published: June 11, 2020 08:18 PM2020-06-11T20:18:29+5:302020-06-11T20:18:29+5:30

दिल्ली में ऐसा मामला नहीं हुआ था। पांडव नगर इलाके में एक शख्स की जान ले ली गई। लोगों का कहना है कि वह चोरी की नियत से घर में घुसा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Delhi crime news Pandav Nagar suspect beaten death mob companion escaped | दिल्ली के पांडव नगर में संदिग्ध को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, एक साथी भाग निकला

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है और आगे जांच की जा रही है. (file photo)

Highlightsसलमान को भीड़ ने पकड़ लिया और चोरी के संदेह में निर्ममतापूर्वक उसकी पिटाई की। इस दौरान सलमान का साथी वहां से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक एक बार फिर सलमान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) जसमीत सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक मकान में सेंधमारी के समय पकड़े गए एक संदिग्ध चोर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान सलमान के तौर पर हुई।

पुलिस के मुताबिक घटना नौ जून की सुबह करीब चार बजे हुई, जब सलमान और एक और व्यक्ति ने पांडव नगर के ब्लॉक सी में एक घर में घुसने की कोशिश की। सलमान को भीड़ ने पकड़ लिया और चोरी के संदेह में निर्ममतापूर्वक उसकी पिटाई की। इस दौरान सलमान का साथी वहां से भाग निकला।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाद में नाले के पास सलमान को पड़ा हुआ देखा। उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में छुट्टी दे दी गयी लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती गयी। पुलिस के मुताबिक एक बार फिर सलमान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) जसमीत सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है और आगे जांच की जा रही है ।

हरियाणा में पति ने पत्नी और तीन साल की बेटी को जलाकर मार डाला

हरियाणा के रोहतक जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने ही घर में आग लगा दी जिसमें उसकी पत्नी और तीन साल की बेटी की मौत हो गई। इस घटना में दंपति की सबसे छोटी दो साल की बेटी भी जख्मी हो गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सब्जी मंडी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला के पिता महेंद्र की शिकायत पर आरोपी राजेश(32) को हत्या और अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने फोन पर बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह को हुई। एसएचओ ने कहा कि जब पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली तो वे आरोपी के घर पहुंचे जहां एक चारपाई पर महिला मंजू और उसकी बेटी के शव पड़े मिले। उसकी दूसरी बेटी बाहर पड़ी मिली। घटना के बाद पेशे से मजदूर आरोपी राजेश भाग गया।

उसे रोहतक से गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस टीम पर भी हमला किया और पत्थर फेंके लेकिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि आरोपी की दो साल की बच्ची अब खतरे से बाहर है। महेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि राजेश करीब सात साल पहले उनकी शादी के बाद से ही मंजू को परेशान कर रहा था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राजेश ने ही अपने परिवार को आग लगायी थी।

Web Title: Delhi crime news Pandav Nagar suspect beaten death mob companion escaped

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे