Delhi Crime News: दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था 13 वर्षीय छात्र, बिजली के खंभे के संपर्क में आया और मौत, बिजली कंपनियों की लापरवाही, 7वीं मौत!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2024 18:11 IST2024-08-11T17:35:19+5:302024-08-11T18:11:01+5:30

Delhi Crime News: कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट खेल रहे इस लड़के की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से मौत हो गई।

Delhi Crime News 13-year-old student playing cricket with friends came in contact electric pole died negligence power companies seventh death | Delhi Crime News: दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था 13 वर्षीय छात्र, बिजली के खंभे के संपर्क में आया और मौत, बिजली कंपनियों की लापरवाही, 7वीं मौत!

सांकेतिक फोटो

Highlights बिजली का करंट लगने से एक लड़के की मौत की सूचना दी गई।दिल्ली में बिजली कंपनियों की लापरवाही के कारण यह सातवीं मौत है।वीरेंद्र सचदेवा ने लड़के की मौत पर दुख जताया है और मामले की जांच की मांग की।

Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके में क्रिकेट खेलते समय बिजली के खंभे के संपर्क में आने से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने कहा, ‘‘हमें शनिवार को दोपहर करीब एक बजकर 27 मिनट पर रनहोला पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बिजली का करंट लगने से एक लड़के की मौत की सूचना दी गई।’’ उन्होंने बताया कि टीम को पता चला कि कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट खेल रहे इस लड़के की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने की वजह से मौत हो गई।

इस लोहे के खंभे के जरिये एक गौशाला को बिजली आपूर्ति की गई है। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस बीच, मृतक की मां अनीता देवी ने गौशाला और बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अनीता ने कहा, ‘‘मेरा बेटा, जो सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था, शनिवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। वह गेंद लेने के लिए गौशाला के पास गया। उसे वहां उस खंभे के संपर्क में आने पर करंट लग गया जिससे बिजली का तार गौशाला तक ले जाया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से छोटे बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में जाते हैं और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है।

जब मेरा बेटा मर रहा था, तब कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।’’ इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लड़के की मौत पर दुख जताया है और मामले की जांच की मांग की। सचदेवा ने एक बयान में दावा किया कि दिल्ली में बिजली कंपनियों की लापरवाही के कारण यह सातवीं मौत है।

Web Title: Delhi Crime News 13-year-old student playing cricket with friends came in contact electric pole died negligence power companies seventh death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे