DELHI CRIME: घरों से चोरी में '50 मास्टर की' का इस्तेमाल करने वाली लड़की गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2025 21:04 IST2025-06-17T21:03:57+5:302025-06-17T21:04:23+5:30

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 50 'मास्टर की' का इस्तेमाल कर बंद घरों में चोरी के आरोप में कॉल सेंटर की पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

DELHI CRIME Girl Arrested for using 50 Master Keys to steal from houses | DELHI CRIME: घरों से चोरी में '50 मास्टर की' का इस्तेमाल करने वाली लड़की गिरफ्तार

DELHI CRIME: घरों से चोरी में '50 मास्टर की' का इस्तेमाल करने वाली लड़की गिरफ्तार

HighlightsDELHI CRIME: घरों से चोरी में '50 मास्टर की' का इस्तेमाल करने वाली लड़की गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 50 'मास्टर की' का इस्तेमाल कर बंद घरों में चोरी के आरोप में कॉल सेंटर की पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मणिपुर की मूल निवासी आरोपी जोयनीला तोंगसिन अनल (23) अक्टूबर 2024 में दिल्ली आई थी और मुनिरका में रहते हुए उसने एक कॉल सेंटर में नौकरी की थी। अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और कथित तौर पर किशनगढ़ तथा सफदरजंग एन्क्लेव जैसे आस-पास के इलाकों में बंद घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि दरवाजों में लगे ताले को खोलने के लिए वह चाबियों के एक गुच्छे का इस्तेमाल करती थी।

ताला खोलने में सफल रहने के बाद चुपके से घरों में घुसकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी। इस महीने की शुरुआत में किशनगढ़ थाने और सफदरजंग एन्क्लेव थाने में चोरी की दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज किए जाने के बाद ये मामला प्रकाश में आया। गोयल के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मुनिरका स्थित उसके घर से लैपटॉप, एलईडी टीवी और कैमरे से जुड़े सामान चोरी हो गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसके घर से कान में पहनने वाली सोने और हीरे की बालियां, एक हेडफोन, जूते और 1,300 रुपये नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने 14 जून को जोयनीला को छतरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके घर से चोरी की कई चीजें बरामद की है। अधिकारी ने बताया कि उसके पास मौजूद 50 चाबियां (मास्टर की) भी जब्त कर ली गई हैं, जिनका इस्तेमाल वह बंद घरों को खोलने के लिए करती थी।

Web Title: DELHI CRIME Girl Arrested for using 50 Master Keys to steal from houses

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे