Delhi Crime: लापता महिला की होटल में मिली लाश, प्रेमी का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला; मौत की मिस्ट्री से उलझा केस

By अंजली चौहान | Updated: December 23, 2024 11:59 IST2024-12-23T11:53:29+5:302024-12-23T11:59:08+5:30

Delhi Crime:पुलिस सूत्रों ने कहा कि महिला का 23 वर्षीय प्रेमी सुरेंद्र भी 18 दिसंबर को गुड़गांव में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया था।

Delhi Crime Dead body of missing woman found in hotel body of lover found on railway track in Gurugram | Delhi Crime: लापता महिला की होटल में मिली लाश, प्रेमी का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला; मौत की मिस्ट्री से उलझा केस

Delhi Crime: लापता महिला की होटल में मिली लाश, प्रेमी का शव गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर मिला; मौत की मिस्ट्री से उलझा केस

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के एक होटल में कई दिनों से लापता महिला का शव मिलने से हड़कंच मच गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पश्चिम विहार इलाके के एक होटल में 22 वर्षीय महिला मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि महिला 14 दिसंबर को लापता हो गई थी और उसके परिवार के सदस्यों ने 16 दिसंबर को राज पार्क पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

महिला का शव बरामद करके पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस बीच, महिला का 23 वर्षीय प्रेमी गुरुग्राम में मृत पाया गया। जिसने पूरे केस को घूमा दिया और इस मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। 

गौरतलब है कि महिला की मौत का तत्काल कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन विसरा के नमूने विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि महिला ने आत्महत्या की होगी, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा, "नए निष्कर्षों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

इस बीच, खबरों के मुताबिक, पुलिस ने बताया , "हमारी जांच से पता चला है कि कपल को आखिरी बार 15 दिसंबर की रात को पंजाबी बाग के एक रेस्टोरेंट में देखा गया था, जिसके बाद वे होटल में चेक इन कर गए।"

रिपोर्ट के अनुसार, होटल के कर्मचारियों ने 17 दिसंबर की सुबह महिला का शव तब पाया जब वे बार-बार दस्तक देने के बाद कमरे की जांच करने गए।

पुलिस ने कहा कि प्रेमी को 16 दिसंबर को अकेले होटल से निकलते देखा गया था। अधिकारी ने कहा, "जब महिला ने अगली सुबह होटल के कर्मचारियों के कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। हमारी टीम ने कमरे के अंदर उसका शव पाया।" कुछ घंटों बाद, पुलिस को गुड़गांव में रेलवे ट्रैक के पास उसके प्रेमी के शव के बारे में सूचना मिली।

पुलिस ने कथित तौर पर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर गला घोंटने या शारीरिक हमले के कोई निशान नहीं मिले। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस मौतों से जुड़ी कई संभावनाओं की जांच कर रही है। इनमें ड्रग ओवरडोज की संभावना, किसी विवाद के चलते आत्महत्या की संभावित संधि और संभावित हत्या-आत्महत्या शामिल है, जिसमें व्यक्ति ने गुड़गांव में खुद की जान लेने से पहले होटल में महिला की हत्या की।

Web Title: Delhi Crime Dead body of missing woman found in hotel body of lover found on railway track in Gurugram

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे