Delhi Bhalswa area: लड़की से बात करने को लेकर दो समूहों के बीच झगड़ा, मोबाइल फोन छीन चाकू से हमला, दो लोगों की मौत और एक घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2023 12:16 IST2023-10-02T12:15:42+5:302023-10-02T12:16:23+5:30

Delhi Bhalswa area: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झड़प की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी समता विहार के पास घटनास्थल पर पहुंचे।

Delhi Bhalswa area dp police Fight two groups over talking to girl mobile phone snatched knife attack two dead and one injured | Delhi Bhalswa area: लड़की से बात करने को लेकर दो समूहों के बीच झगड़ा, मोबाइल फोन छीन चाकू से हमला, दो लोगों की मौत और एक घायल

file photo

Highlights पुलिस ने बताया कि घटना 30 सितंबर की रात हुई।हिमांशु नामक व्यक्ति को खून से लथपथ पाया।घायल अवस्था में बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है।

नई दिल्लीः उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा इलाके में एक लड़की से बात करने को लेकर दो समूहों के बीच हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 30 सितंबर की रात हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झड़प की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी समता विहार के पास घटनास्थल पर पहुंचे।

हिमांशु नामक व्यक्ति को खून से लथपथ पाया। टीम को बताया गया कि दो लोगों को घायल अवस्था में बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में उन्हें पता चला कि घायलों में से एक आजाद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति वीरेंद्र का इलाज किया जा रहा है।

वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई आजाद और एक अन्य व्यक्ति हेमू एक लड़की से बात करते थे। पुलिस ने कहा, “30 सितंबर को, दोनों के बीच तीखी बहस हुई और आजाद ने हेमू का मोबाइल फोन छीन लिया। बाद में हेमू और उसके भाई हिमांशु ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर आजाद पर चाकू से हमला कर दिया।

हाथापाई के दौरान, हिमांशु और आजाद चाकू लगने से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। बीच बचाव कराते समय वीरेंद्र भी घायल हो गया।” पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: Delhi Bhalswa area dp police Fight two groups over talking to girl mobile phone snatched knife attack two dead and one injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे