दिल्ली में पार्टनर के 35 टुकड़े करनेवाले आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, शादी को मजबूर करने पर जुर्म को दिया अंजाम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2022 14:58 IST2022-11-14T14:55:06+5:302022-11-14T14:58:52+5:30
आफताब ने पार्टनर के 35 टुकड़े किए और उसको 18 रातों तक ठिकाने लगाता रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी रात 2 बजे निकलता था और लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाता था।

दिल्ली में पार्टनर के 35 टुकड़े करनेवाले आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, शादी को मजबूर करने पर जुर्म को दिया अंजाम
दिल्लीःदिल्ली पुलिस ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार आफताब पूनावाला को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आफताब पूनावाला ने अपने पार्टनर के 35 टुकड़े किए थे और इन टुकड़ों को 18 रातों तक ठिकाने लगाते रहा।
मामला 6 महीने पुराना है। महरौली पुलिस ने इसे सुलझाने का दावा किया और शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आफताब ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या तब की जब उसने उसे शादी के लिए मजबूर करना शुरू किया। आफताब ने पार्टनर के 35 टुकड़े किए और उसको 18 रातों तक ठिकाने लगाता रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी रात 2 बजे निकलता था और लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाता था।
पुलिस के मुताबिक आफताब और श्रद्धा को मुंबई में काम करने के दौरान प्यार हो गया। परिवार के विरोध के बाद वह दिल्ली आ गया।दिल्ली आने के कुछ दिनों बाद श्रद्धा ने अपने परिवार के फोन कॉल का जवाब देना भी बंद कर दिया था। इस बीच 8 नवंबर को उसके पिता विकास मदान बेटी से मिलने दिल्ली आए। वे जब बेटी के फ्लैट पर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।