91 वर्षीय बुजुर्ग दो दिन से दिल्ली से लापता, पुलिस को शक फ्रिज में बंद कर नौकर ले गया, जानें पूरा विवाद

By भाषा | Published: September 3, 2019 09:56 AM2019-09-03T09:56:01+5:302019-09-03T09:56:01+5:30

दंपति कुछ माह से ग्रेटर कैलाश-1 में एक बिल्डिंग में पहली मंजिल में किराए पर रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरा पास ही में रहता है।

delhi 91 year old man Missing for Sunday police suspect servant is also missing | 91 वर्षीय बुजुर्ग दो दिन से दिल्ली से लापता, पुलिस को शक फ्रिज में बंद कर नौकर ले गया, जानें पूरा विवाद

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सुरक्षा गार्डों ने दावा किया है कि उन्होंने घरेलू सहायक को टेम्पो में फ्रिज ले जाते हुए देखा था।लापता व्यक्ति किशन खोसला की पत्नी सरोज खोसला (87) के मुताबिक उनके घरेलू सहायक किशन (22)ने शनिवार रात उनकी चाय में नींद की दवा मिला दी थी।

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से 91 वर्षीय एक बुजुर्ग और उनका घरेलू सहायक रविवार से लापता है। पुलिस को संदेह है कि घरेलू सहायक बुजुर्ग व्यक्ति किशन खोसला को फ्रिज में बंद कर और अगवा कर टेम्पो में ले गया। बुजुर्ग व्यक्ति सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्रिज के अलावा घर से जेवर और नकदी भी घायब है। खोसला का बेटा रविवार सुबह जब फ्लैट में पहुंचा, तो उसने अपनी मां सरोज खोसला (87) को बेसुध पाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि लापता व्यक्ति किशन खोसला की पत्नी सरोज खोसला (87) के मुताबिक उनके घरेलू सहायक किशन (22)ने शनिवार रात उनकी चाय में नींद की दवा मिला दी थी। घरेलू सहायक बिहार का रहने वाला है। यहां वह दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता था।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सुरक्षा गार्डों ने दावा किया है कि उन्होंने घरेलू सहायक को टेम्पो में फ्रिज ले जाते हुए देखा था। सहायक ने पूछताछ करने पर गार्ड को बताया कि फ्रिज खराब हो गया है और वह उसे ठीक कराने ले जा रहा है। उसके साथ कुछ लोग भी थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह है कि बुजुर्ग व्यक्ति को फ्रिज में बंद किया गया था। दंपति कुछ माह से ग्रेटर कैलाश-1 में एक बिल्डिंग में पहली मंजिल में किराए पर रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरा पास ही में रहता है। पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘हम सुराग पाने के लिए इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।’’ 

Web Title: delhi 91 year old man Missing for Sunday police suspect servant is also missing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली