शर्मनाक हादसा, बिस्तर पर पड़ीं 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, घर में घुस आए शख्स ने किया यौन उत्पीड़न, मोबाइल लेकर फरार
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 14, 2022 17:27 IST2022-02-14T17:23:35+5:302022-02-14T17:27:24+5:30
Delhi: दिल्ली में शय्याग्रस्त 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि घर में घुस आए एक व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया और हमला करने के बाद मोबाइल लेकर फरार हो गया।

रिश्तेदार ने कहा कि वे (पीड़ित और बेटी) वरिष्ठ नागरिक हैं और अकेले रहते हैं।
नई दिल्लीः नई दिल्ली के तिलक नगर में शर्मनाक हादसा हुआ है। 87 वर्षीय एक महिला के साथ रविवार को उसके घर के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर मारपीट की और उसके साथ बलात्कार किया। महिला बिस्तर पर पड़ी है और घर पर अकेली थी, जब आरोपी घर में घुस गया और हमला कर दिया।
घटना पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई में देरी की और उनकी शिकायत नहीं ली। बुजुर्ग महिला अपनी 65 साल की बेटी के साथ रहती है, जो एक दोस्त से मिलने बाहर गई थी। अधिकारियों ने बताया यौन हमला और चोरी समेत भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक रिश्तेदार ने कहा कि वे (पीड़ित और बेटी) वरिष्ठ नागरिक हैं और अकेले रहते हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर हमें खबर तक नहीं की। उसकी (पीड़ित) पोती कनाडा में काम करती है और वह तुरंत यहां नहीं हो सकती। हम सब चिंतित हैं। पुलिस को परवाह नहीं है। आंटी अपने ही घर में असुरक्षित हैं। पुलिस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में केवल चोरी की सूचना दी है।
वृद्धा के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई में देर की और उनकी शिकायत नहीं ली । अधिकारियों ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए परिवार के एक करीबी दोस्त ने ट्वीट किया, ‘‘कल दिल्ली के तिलक नगर में बिस्तर पर पड़ीं दोस्त की 87 साल की दादी के साथ बलात्कार किया गया। वह घायल भी हैं। दिल्ली पुलिस का रवैया सहयोगात्मक नहीं था और वह प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रही थी। ’’
पुलिस ने कहा कि रविवार रात को बस चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी और उसके आधार पर तिलक नगर थने में ‘त्वरित’ मामला दर्ज किया गया। उसने कहा कि सोमवर को शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनका यौन उत्पीड़न किया गया , तब उससे जुड़ी धारा मामले में जोड़ी गया।
पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों के अनुसार घर में आरोपी के घुस आने पर बुजुर्ग महिला ने उससे सवाल किया तो उसने अपने को गैस एजेंसी का आदमी बताते हुए कहा कि उसे काम के लिए बुलाया गया था। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वृद्धा को उस व्यक्ति की हरकत पर संदेह हुआ और उसने शोर मचाने की कोशिश की तब, आरोपी ने उसपर हमला किया, उसका यौन उत्पीड़न किया और मोबाइल लेकर फरार हो गया।